
हेमंत नागले, इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बीकॉम की छात्रा के साथ पीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। छात्र ने पहले छात्रा को गाड़ी में बिठाया और उसे कहीं ले जाने की कोशिश की। छात्रा द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाने पर की गई। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला ?
जूनी इंदौर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पालदा की रहने वाली एक छात्रा जो कि जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बीकॉम की कोचिंग कर रही है। छात्रा बीकॉम सेकंड ईयर में पढ़ाई करती है। वहीं महू के गवली पलासिया में रहने वाला अमित चौहान नामक छात्र जो कि पीएससी की तैयारी कर रहा था, उसने देर शाम छात्रा को मिलने के लिए बुलाया और उसे गाड़ी में बिठाकर ले जाने की कोशिश की।
#इंदौर : बीकॉम की #छात्रा के साथ पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र ने की छेड़छाड़। छात्रा की शिकायत पर #पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है : #नीरज_कुमार, थाना प्रभारी जूनी इंदौर@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Student #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/kycB2tEsOA
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 29, 2023
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच मामूली विवाद भी हुआ। छात्रा द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाने पर की गई। जहां पुलिस ने अमित को गिरफ्तार किया है और छात्रा की रिपोर्ट पर वैधानिक कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ेें: इंदौर : महाराष्ट्र की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार