
अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो परफॉर्मेंस और माइलेज के अलावा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को भी ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। भारत में अधिकतर मिडिल क्लास फैमिली पेट्रोल, डीजल और CNG जैसे विकल्पों में से किसी एक को चुनते हैं। कार खरीदते समय कीमत, डिजाइन और फीचर्स का महत्व तो होता ही है, लेकिन इसके प्रदूषण पर पड़ने वाले असर को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। नई कार खरीदने के पहले उसका पॉल्यूशन लेवल जरूर चेक कर लें। आइए हम जानते हैं कि पेट्रोल, डीजल और CNG कारों में से कौन सी कार पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा हानिकारक है।
पेट्रोल कार से होता है सबसे ज्यादा पॉल्यूशन
पेट्रोल से चलने वाली कारें मुख्य रूप से कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) और कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) का उत्सर्जन करती हैं, जो ग्लोबल वॉर्मिंग में अहम भूमिका निभाती हैं। पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियों में नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) और पार्टिकुलेट मैटर (PM) का उत्सर्जन कम होता है, लेकिन CO2 का उच्च स्तर वातावरण में ग्रीनहाउस गैसों (Greenhouse Gas) की मात्रा को बढ़ाता है। इस वजह से, पेट्रोल कारें Air Quality और Climate Change पर लॉन्ग टर्म के लिए नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।
डीजल कार- NOx और PM का हाई लेवल
डीजल कारें पेट्रोल कारों की तुलना में अधिक नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) और पार्टिकुलेट मैटर (PM) का उत्सर्जन करती हैं। ये प्रदूषक तत्व (Pollutants) स्वास्थ्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक होते हैं। खासकर शहरी क्षेत्रों में जहां Air Pollution पहले से ही एक गंभीर समस्या है। हालांकि, डीजल कारें पेट्रोल की तुलना में कम CO2 उत्सर्जित करती हैं, फिर भी NOx और PM का अधिक स्तर इन्हें पर्यावरण के लिए अधिक नुकसानदेह बनाता है।
CNG कार से होता है सबसे कम पॉल्यूशन
CNG (Compressed Natural Gas) को डीजल और पेट्रोल की तुलना में क्लियर फ्यूल माना जाता है। CNG से चलने वाली कारें बहुत कम CO2, NOx और CO उत्सर्जित करती हैं, जिससे Air Pollution कम होता है। इसके अलावा, CNG कारों से पार्टिकुलेट मैटर और सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) का उत्सर्जन लगभग न के बराबर होता है। पर्यावरण के लिहाज से CNG कारें पेट्रोल और डीजल से बेहतर विकल्प हैं। इन्हें पॉल्यूशन कम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
पर्यावरण को ध्यान में रख कर देखा जाए तो CNG कार सबसे अच्छा विकल्प है। पेट्रोल और डीजल कारों की तुलना में यह कम पॉल्यूशन फैलाती है। अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए CNG कार का चयन करना बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें- आज से आप चुन सकेंगे अपने पसंद का Credit Card Network, जानें क्या हैं नए नियम