ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान : योजना भवन की अलमारी में मिले 2.31 करोड़, 1KG गोल्ड बिस्किट; जयपुर सचिवालय के पीछे है ऑफिस

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ी मात्रा में नगदी और सोना मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, सचिवालय के ठीक पीछे योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और एक किलो सोना बरामद हुआ है। जिसे जब्त कर लिया गया है। इस पूरे मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है।

विभाग के अधिकारियों का हैं काला धन!

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चलता है कि काला धन विभाग के सरकारी अधिकारियों का है। जिन्होंने धन वहां छिपाया था। बताया जा रहा है कि, पैसा उन ठेकेदारों के माध्यम से अर्जित किया गया था जिन्हें कुछ महीने पहले निविदाएं आवंटित की गई थीं। हालांकि अभी अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस विभाग सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है।

2 करोड़ कैश, 1 किलो गोल्ड

पुलिस कमिश्नर जयपुर आनंद श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, योजना भवन में IT डिपार्टमेंट के बेसमेंट में रखी 2 अलमारी को खोलने पर उसमें से 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार नकदी बरामद हुई है। जिसमें 500 और 2000 के नोट मिले हैं। इसके साथ में 1 किलो गोल्ड बिस्कुट मिला है। लैपटॉप बैग और ट्रॉली वाले सूटकेस में ये पैसे मिले हैं। यह पैसा किसका है और कहां से आया इसकी जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। यह अलमारी लंबे समय से बंद थी जिसे शुक्रवार को खोला गया।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ली चुटकी

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार की चुटकी लेते ट्वीट कर कहा, “गहलोत सरकार का पेट काला धन निगलते-निगलते ऊपर तक भर गया है इसलिए आज सचिवालय ने करोड़ों की नकदी और सोना उगल दिया। विकास में निरंतर नीचे जा रहे राज्य में भ्रष्टाचार किस ऊंचाई पर पहुंच गया है, ये उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। सरकारी लीपापोती जारी है लेकिन जनता से कुछ छिपता नहीं है।”

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button