ग्वालियरमध्य प्रदेश

VIDEO : ग्वालियर में गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा, हिंदू महासभा ने लगाए जिंदाबाद के नारे

ग्वालियर में हिंदू महासभा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना कर याद किया। मंगलवार को हिंदू महासभा कार्यालय में गोडसे की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर कार्यालय में हिंदू महासभा के सभी कार्यकर्ता-पदाधिकारी मौजूद रहे।

नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के लगाए नारे

ग्वालियर हिंदू महासभा कार्यालय पर कार्यकर्ता-पदाधिकारियों ने नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना की। इस दौरान नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। हिंदू महासभा का कहना नाथूराम गोडसे अमर बलिदानी सच्चे देश भक्त थे। नाथूराम गोडसे ने अपना बलिदान देश के लिए दिया है। उनकी मांग है कि ग्वालियर शहर के चौराहे पर नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित की जाए।

पुण्यतिथि पर गोडसे को किया याद

गौरतलब है कि हर साल 15 नवंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को हिंदू महासभा बलिदान दिवस के रूप में मनाती है। इस वर्ष भी हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के साथ उनके साथी रहे नारायण आप्टे को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में हिंदू महासभा ने गोडसे का पूजन किया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button