अंतर्राष्ट्रीय

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे नहीं देंगे इस्तीफा, बोले- 113 का बहुमत साबित करने वाली पार्टी को सत्ता सौंप दूंगा

श्रीलंका में आर्थिक संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है, जनता सड़कों पर उतर आई है। इस बीच विपक्ष ने सरकार का सहयोग करने से इनकार कर दिया और राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग की। लेकिन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कह दिया है कि वो इस्तीफा नहीं देंगे।

मैं इस्तीफा नहीं दूंगा : राष्ट्रपति

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने कहा है कि वे श्रीलंका के राष्ट्रपति का पद नहीं छोड़ेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वे संसद में 113 सीटों का बहुमत साबित करने वाली किसी भी पार्टी को सरकार सौंपने के लिए तैयार हैं।

श्रीलंका में हेल्थ इमरजेंसी घोषित

श्रीलंका में दवाइयों की भारी कमी होने लगी है। जिसके बाद देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है। इसका मतलब ये है कि राज्य के स्वास्थ्य केंद्रों में अब सिर्फ इमरजेंसी केस को प्राथमिकता दी जाएगी।

नए वित्त मंत्री ने एक ही दिन में दिया इस्तीफा

श्रीलंका के नए वित्त मंत्री अली साबरी ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि एक दिन पहले राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने अपने भाई बेसिल राजपक्षे को बर्खास्त करने के बाद उन्हें नियुक्त किया था।

श्रीलंका पर एक और संकट

श्रीलंका में आर्थिक संकट लगातार गहराता जा रहा है। इस बीच देश के सेंट्रल बैंक के गवर्नर अजित निवार्ड कबराल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सभी कैबिनेट मंत्रियों के इस्तीफा देने के संदर्भ में, मैंने आज राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को गवर्नर, सेंट्रल बैंक, श्रीलंका के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें- Pakistan Political Crisis : पाक चुनाव आयोग ने कहा- 3 महीने में चुनाव कराना संभव नहीं; सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई

संबंधित खबरें...

Back to top button