ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कठुआ में सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, 1 आतंकी ढेर; 2-3 अब भी छिपे, 9 दिनों में तीसरी बड़ी मुठभेड़ जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। सोमवार देर रात से कठुआ के बिलावर इलाके के पंजतीर्थी मंदिर के पास मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें अब तक एक आतंकी मारा गया है। माना जा रहा है कि, अभी भी तीन आतंकी इलाके में छिपे हुए हैं। सेना, पुलिस, NSG, CRPF और BSF संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं।

संदिग्ध गतिविधियों के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन

31 मार्च की रात इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हुआ। सुरक्षाबलों ने रातभर इलाके की घेराबंदी की, ताकि आतंकवादी भाग न सकें। मंगलवार सुबह 7 बजे के बाद गोलीबारी कुछ देर के लिए रुकी, लेकिन सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

9 दिन में तीसरी मुठभेड़

पिछले 9 दिनों में यह कठुआ में तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 23 मार्च को हीरानगर सेक्टर में पहली मुठभेड़ हुई थी, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) के पांच आतंकवादी देखे गए थे, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे।

28 मार्च को दूसरी मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे, लेकिन इस दौरान सुरक्षाबलों को भी भारी नुकसान हुआ। इस एनकाउंटर में SOG के चार जवान शहीद हो गए थे, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे।

आतंकियों की तलाश जारी

फरार आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबल स्निफर डॉग्स और ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऑपरेशन में सेना की राइजिंग स्टार कॉर्प्स, कश्मीर पुलिस, NSG और CRPF भी शामिल हैं। पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

गांव में घुसे थे आतंकी, बुजुर्ग महिला से मांगा था पानी

रविवार रात को कठुआ के एक गांव में तीन संदिग्ध आतंकी घुसे थे। गांव की एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि आतंकियों ने उससे पानी मांगा और फिर रसोई में जबरदस्ती घुसकर रोटी और सब्जी ले गए। आतंकियों ने उसे 500 रुपये के दो नोट देने की कोशिश की, लेकिन महिला ने इनकार कर दिया। इसके बाद वे जंगल की ओर भाग गए।

DIG शिव कुमार शर्मा ने क्या कहा

जम्मू-कश्मीर पुलिस के DIG शिव कुमार शर्मा ने कहा कि सुरक्षाबल जब तक आखिरी आतंकवादी को ढेर नहीं कर देते, ऑपरेशन जारी रहेगा। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के लोगों से अपील की कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें।

आतंकियों को मदद देने के शक में हिरासत में 6 लोग

सुरक्षा एजेंसियों ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर भागे हुए आतंकियों को शरण और भोजन देने का शक है। ये सभी लोग मोहम्मद लतीफ के परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, जो पहले ही पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत जेल में बंद है। माना जा रहा है कि मारा गया आतंकी अबू तलहा भी लतीफ के घर पर ठहरा था।

सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट

इस एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों ने सांबा, रियासी और उधमपुर जिलों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। उधमपुर-रियासी रेंज के DIG रईस मोहम्मद भट ने कहा कि सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं और आतंकियों को भागने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में दर्दनाक हादसा : दक्षिण 24 परगना में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 4 बच्चों समेत 7 की मौत; घर में रखे पटाखों से फैली आग

संबंधित खबरें...

Back to top button