ताजा खबरराष्ट्रीय

Lok Sabha Eletion 2024 : सपा ने UP की 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया, मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को दिया टिकट; देखें लिस्ट

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (SP) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश लोकसभा की 11 और सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। लेकिन इस लिस्ट में एक नाम पर काफी चर्चा हो रही है। पार्टी ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है। 2019 लोकसभा चुनाव में अफजाल सपा के समर्थन से बसपा के टिकट पर सांसद बने थे। सपा इससे पहले 16 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है।

रामपाल राजवंशी को मिला मिश्रिख से टिकट

सपा की मौजूदा सूची के बाद एक ओर जहां यह चर्चा शुरू हो गई है। सूची में मिश्रिख संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के पुराने नेता एवं दो बार मंत्री रह चुके रामपाल राजवंशी को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पार्टी में खुशी का माहौल है। रामपाल राजवंशी 1996 में पहली बार मिश्रिख विधानसभा विधायक बनकर यूपी की विधानसभा पहुंचे थे। 1996 में लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव जीतने के कारण गठबंधन की सरकार में उन्हें वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री बनाया गया था। इसके बाद वर्ष 2007 में पार्टी में शामिल होकर रामपाल राजवंशी चुनाव लड़कर विधायक बने।


किसे कहां से मिला टिकट, देखें लिस्ट

  1. मुज्जफनगर से हरेंद्र मिलक
  2. आंवला से नीरज मौर्य
  3. शाहजहांपुर से राजेश कश्यप
  4. हरदोई से उषा वर्मा
  5. मिश्रिख से रामपाल राजवंशी
  6. मोहनलालगंज से आरके चौधरी
  7. प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल
  8. बहराइच से रमेश गौतम
  9. गोंडा से श्रेया वर्मा
  10. गाजीपुर से अफजाल अंसारी
  11. चंदौली से वीरेंद्र सिंह

अब तक 27 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान

सपा की पहली लोकसभा उम्मीदवारों की सूची 30 जनवरी को सामने आई थी। जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी। सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 27 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

किस उम्मीदवार को कहां से मिला टिकट

  1. संभल से शफीकुर्रहमान बर्क
  2. फिरोजाबाद से अक्षय यादव
  3. मैनपुरी से डिंपल यादव
  4. एटा से देवेश शाक्य
  5. बदायूं से धर्मेंद्र यादव
  6. खीरी से उत्कर्ष वर्मा
  7. धौरहरा से आनंद भदौरिया
  8. उन्नाव से अनु टंडन
  9. लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा
  10. फर्रुखाबाद से नवल किशोर शाक्य
  11. अकबरपुर से राजारमपाल
  12. बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल
  13. फैजाबाद से अवधेश प्रसाद
  14. अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा
  15. बस्ती से राम प्रसाद चौधरी
  16. गोरखपुर से काजल निषाद

ये भी पढ़ें- सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में 16 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, मैनपुरी से डिंपल यादव को टिकट

संबंधित खबरें...

Back to top button