अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका में फिर विमान हादसा : एरिजोना में हवा में टकराए दो छोटे प्लेन, 2 की मौत

मराना। अमेरिका में एक बार फिर विमान हादसा हुआ है। इस बार दक्षिणी एरिजोना में दो छोटे विमान हवा में टकरा गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। संघीय एयर सेफ्टी जांचकर्ताओं ने बताया कि, टक्सन के बाहरी इलाके में माराना क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर दो विमानों में टक्कर हुई है। हादसे के समय उनमें दो-दो लोग सवार थे। वहीं फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की टीमें मामले की जांच कर रही हैं।

कैसे हुआ हादसा

अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) की शुरुआती जांच के मुताबिक, बुधवार सुबह रनवे 12 पर हवा के विपरीत दिशा में सेसना 172एस और लैंकेयर 360 एमके2 के बीच टक्कर हो गई। दोनों ही फिक्स्ड-विंग, सिंगल-इंजन प्लेन थे। दोनों की टक्कर के बाद एक विमान सही सलामत रनवे पर उतर गया, जबकि दूसरा रनवे के पास जमीन से टकराया और उसमें आग लग गई। जिसके चलते विमान में मौजूद दोनों लोगों की मौत हो गई।

देेखें वीडियो…

2025 में पांचवां बड़ा विमान हादसा

2025 में अमेरिका में यह पांचवां बड़ा विमान हादसा हुआ है। इससे पहले अलास्का, वाशिंगटन डीसी, फिलाडेल्फिया और टोरंटो में हुए हादसे में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सात दिन पहले एरिजोना में रनवे से फिसलकर एक विमान बिजनेस जेट से टकराया था। हादसे में मोटली क्रू गायक विंस नील के स्वामित्व वाले निजी जेट के दो पायलटों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- बढ़ते विमान हादसों के बीच ट्रंप प्रशासन ने शुरू की FAA कर्मचारियों की छंटनी, एलन मस्क के खिलाफ पोस्ट पर नौकरी जाने का दावा

संबंधित खबरें...

Back to top button