क्रिकेटखेल

सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ICC क्रिकेट कमेटी के बने अध्यक्ष

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अब वह आईसीसी क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष होंगे। बुधवार को आईसीसी गवर्निंग बॉडी ने इस बात की पुष्टि की। पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली अनिल कुंबले की जगह इस पद को संभालेंगे। कुंबले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के नजदीकी रहे हैं, वह भी भारत के टेस्ट कप्तान रहे।

2012 में अनिल कुंबले ने लिया था चार्ज

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच रह चुके अनिल कुंबले आईसीसी क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन थे। उन्होंने 2012 में इस पद का चार्ज लिया था और उन्होंने तीन-तीन साल का तीन टर्म पूरा किया है।

भारत के सफल कप्तानों में शामिल हैं सौरभ गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भारत के सबसे सफल कप्तानों में आता है। साल 1996 में लॉर्ड्स पर डेब्यू करते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। गांगुली ने 49 टेस्ट और 146 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की। वहीं भारतीय टीम को विदेशी धरती पर लड़ना सौरव गांगुली ने ही सिखाया था। गांगुली ने अपनी कप्तानी में 49 टेस्ट मैचों में से 21 में जीत दर्ज की। जबकि, 146 वनडे में से 76 मुकाबले जीतने में सफल रहे।

ये भी पढ़े: IND vs NZ: पहला टी-20 आज, जानें कब और कहां देखें मैच

आईसीसी के चेयरमैन ने किया एलान

दरअसल, बुधवार को सौरभ गांगुली के नाम की घोषणा करते हुए आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि, मैं इस पद के लिए सौरभ गांगुली के नाम का ऐलान करते हुए काफी उत्साहित हूं। वह दुनिया के अच्छे खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। ऐसे में उनका अनुभव क्रिकेट से जुड़े फैसलों में काफी मदद करेगा। मैं अनिल कुंबले का भी धन्यवाद अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने पिछले 9 साल तक इस पद पर रहते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस दौरान क्रिकेट के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसमें सबसे महत्वपूर्ण डीआएएस का रहा।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button