इंदौरमध्य प्रदेश

पुष्पा स्टाइल में तस्करी… पानी के टैंकर में मिला 300 किलो डोडाचूरा, ​​​​​​​मंदसौर में तस्कर ने बनवाया स्पेशल टैंकर

मप्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरीके अपना रहे हैं। मंदसौर पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुष्पा फिल्म से आइडिया लेकर तस्करी के लिए एक टैंकर तैयार किया। इस टैंकर के अंदर पार्टीशन बनाकर डोडाचूरा की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने तीन क्विंटल (300 किलो) डोडाचूरा जब्त है। इसकी कीमत 4 लाख रुपए से ज्यादा है।

बिना नंबर की पिकअप भी जब्त

सीतामऊ थाना पुलिस के मुताबिक,‎ शनिवार को कयामपुर खंडेरिया‎ काचर रोड पर हनुमान मंदिर के‎ सामने एक बिना नंबर के ट्रैक्टर, जिसके पीछे एक पीले रंग का पानी का टैंकर था। उसे संदिग्ध पाते हुए रोका गया। पुलिस ने टैंकर की तलाशी ली तो टैंकर में पार्टीशन बना मिला। जिसमें तीन क्विंटल डोडाचूरा भरा हुआ था। मौके से पुलिस ने पायलेटिंग मे चल रही बिना नंबर की पिकअप को भी जब्त किया गया। मौके से आरोपी मुबारिक पुत्र इमदाद खान निवासी पानपुर को गिरफ्तार किया।

टैंकर को दो हिस्सों में बनवाया गया था। एक हिस्से में पानी, दूसरे हिस्से में डोडाचूरा।

टैंकर के एक हिस्से में पानी, दूसरे में डोडाचूरा

पुलिस को पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई‎ इरफान उर्फ बबलू के साथ मिलकर डोडाचूरा‎ राजाखेड़ी निवासी रामकरण‎ माली से लेकर आ रहा था। जहां कुंताखेड़ी निवासी दशरथ गुर्जर को इसे देना था। टैंकर के दो हिस्से हैं। एक हिस्से में पानी भरा जाता है। दूसरे हिस्से में डोडाचूरा। दशरथ‎ गुर्जर, इरफान, रामकरण माली फरार हैं।‎ उक्त आरोपी से डोडाचूरा के अन्य स्त्रोतों के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध सीतामऊ थाना पुलिस ने धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

ये भी पढ़ें: तस्करी का नायाब तरीका : NCB ने पकड़ा 260 किलो गांजा, ट्रांसफार्मर में छुपा कर ले जा रहे थे तस्कर, देखें VIDEO

पुष्पा फिल्म देखकर बनवाया टैंकर

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस ने बताया कि पुष्पा फिल्म देखकर शातिर दशरथ गुर्जर ने एक टैंकर बनवाया था, जिसके अंदर डोडाचूरा की तस्करी करने के एक अलग से टैंकर तैयार किया गया। दोनों टैंकर में से एक टैंकर में डोडाचूरा भरा जाता था तथा दूसरे अन्य टैंकर मे पानी भर दिया जाता था। साथ ही टैंकर के पीछे नल लगाकर व्यवस्थित टैंकर का रूप दिया गया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button