अन्यबॉलीवुडमनोरंजन

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फेम फ्रीडा पिंटो बनीं मां, दिखाई बेटे की पहली झलक

हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फेम एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो मां बन गई हैं। फ्रीडा ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम दोनों ने मिलकर रूमी-रे रखा है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति के जन्मदिन के मौके पर यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। इन तस्वीरों में फ्रीडा ने अपने बेटे की झलक भी दिखाई है। फ्रीडा और कॉरी ने साल 2020 में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी, जिसमें उनके खास लोग शामिल हुए थे।

एक्ट्रेस ने दिखाई बेटे की पहली झलक

पहली तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बेटे को सीने से लगाए नजर आ रही हैं। हालांकि, इस तस्वीर में उन्होंने अपने बेटे का चेहरा स्टिकर से छिपाया हुआ है। वहीं, दूसरी तस्वीर फ्रीडा पिंटो के पति कॉरी ट्रान और उनके बेटे की है। जिसमें कॉरी ट्रान अपने बेबी के साथ सोते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CWjOOf1Pw4T/?utm_source=ig_web_copy_link

पति के बर्थडे पर शेयर की खुशखबरी

इन तस्वीरों के साथ फ्रीडा पिंटो ने कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे डैडा कॉरी। मैं आपको अपने पति, दोस्त और जीवन में साथी के रूप में मनाती हूं। तुम्हारा केवल पिता नहीं बल्कि सुपर-डैड बनना मुझे इमोशनल करता है और खुशी से भर देता है। यह नींद से वंचित एक मां को विराम देता है और आपको पता नहीं है कि मैं इसकी कितनी सराहना करती हूं! पागलों की तरह आपसे प्यार करती हूं। रूमी-रे तुम बेहद किस्मत वाले लड़के हो।’

कॉरी ट्रान के जन्मदिन का सबसे अच्छा तोहफा

कॉरी ट्रान ने भी इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पिता बनने की खुशी जाहिर की है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जन्मदिन का सबसे अच्छा तोहफा। मैं हर दिन और ज्यादा तुम्हें चाहने लगा हूं। रूमी-रे को जन्म देते तुम्हें देखना सच में चमत्कार था, तुम एक योद्धा हो।’

संबंधित खबरें...

Back to top button