ताजा खबरराष्ट्रीय

सिद्धू मर्डर केस का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ कनाडा में भगोड़ा घोषित, 25 टॉप क्रिमिनल्स की लिस्ट में शामिल

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अब कनाडा में भी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया है। कनाडा पुलिस द्वारा जारी की गई 25 मोस्ट वॉन्टेड आरोपियों की लिस्ट में गोल्डी बराड़ का नाम शामिल किया गया है। वह लिस्ट में 15वें नंबर पर है, उस पर इनाम भी रखा गया है।

2017 में स्टूडेंट वीजा पर गया था कनाडा

गोल्डी को रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के कहने पर उसे लिस्ट में शामिल किया गया है। कनाडा सरकार की तरफ से “बी ऑन द लुक आउट” (BOLO) सूची में रखा गया है। गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी है। जो लॉरेंस के तिहाड़ जेल में होने के बाद विदेश में बैठकर उसके गैंग को ऑपरेट कर रहा है। बता दें कि, पंजाब के मुक्तसर का निवासी गोल्डी बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कथित रूप से जिम्मेदारी लेने के बाद वह फरार हो गया।

29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या

29 मई, 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार था। उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला को सरेआम गोलियों से भूना था। मौके पर ही मूसेवाला ने दम तोड़ दिया था। बरार पर आरोप है कि उसने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मर्डर की प्लानिंग की और अपने शूटरों के जरिये यह हत्यांकाड करवाया। इस मामले में पुलिस ने 34 लोगों को आरोपी बनाया था। बरार पर 16 से अधिक आपराधिक मामले हैं, जिनमें उसकी तलाश चल रही है। पिछले साल पंजाब में एक युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के मामले में भी कोर्ट ने उसके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। लेकिन तब वह कनाडा भाग गया था।

ये भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला मर्डर का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार कैलिफोर्निया से पकड़ा गया!

संबंधित खबरें...

Back to top button