जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

सीधी पेशाब कांड अपडेट : शिवराज सरकार ने पीड़ित को 5 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी, घर बनाने के लिए अलग से 1.50 लाख मिले

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पिछले दिनों एक अमानवीय घटना का वीडियो वायरल होने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ने पीड़ित युवक को पांच लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। सीधी कलेक्टर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कल रात किए गए ट्वीट के अनुसार, सीएम शिवराज के निर्देशानुसार दशमत रावत को पांच लाख रुपए की सहायता राशि और आवास निर्माण के लिए एक लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

इसके पहले कल दशमत रावत का सीएम शिवराज ने ना केवल सम्मान किया, बल्कि उनके चरण धोकर उनसे उनके साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए क्षमायाचना भी की।

दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो : CM शिवराज

सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी युवक गुरुवार को सीएम हाउस पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांव धोकर उसकी आरती उतारी। इसके साथ ही शॉल ओढ़ाकर उसका सम्मान किया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, घटना से मन द्रवित है। उन्होंने माफी भी मांगी। इसके साथ ही उन्होंने दशमत को सुदामा कहा और बोले कि दशमत तुम अब मेरे दोस्त हो।

घर पर चला बुलडोजर, मां हुईं बेहोश

राजस्व टीम ने बुधवार सुबह से अवैध निर्माण जगह को चिन्हित कर लिया था। मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया। बुलडोजर से घर का अवैध भाग गिरा दिया गया। घर को गिराने की कार्रवाई के दौरान आरोपी की मां बेहोश हो गई। वहीं घरवालों का भी रो-रो कर बुरा हाल था।

प्रवेश के पिता का आरोप है कि, साजिश करने वाले 4 लाख रुपए मांग रहे थे। परिवार के लोगों पर ही फंसाने का आरोप लगाया जा रहा है। जांच अधिकारी ने बताया कि दीनदयाल साहू ने वीडियो बनाया था। इसकी कोर्ट में पेशी होगी। वीडियो बनाने और वायरल करने वाले पर भी कार्रवाई होगी। पेन ड्राइव को पुलिस द्वारा जब्‍त कर लिया गया है।

बीजेपी ने की जांच समिति गठित

इधर, भारतीय जनता पार्टी ने सीधी की घटना में जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीजेपी ने मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल के नेतृत्व में समिति का गठन किया गया है। इस समिति में 2 बीजेपी विधायक अमर सिंह, शरद कोल, संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर कांत देव सिंह रहेंगे। समिति जांच रिपोर्ट संगठन को देगी।

क्या है मामला ?

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस मामले में सीधी पुलिस ने मंगलवार देर रात आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है, जो भाजपा से जुड़ा बताया जाता है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

NSA की कार्रवाई के आदेश जारी

सीधी पेशाब कांड में आरोपी प्रवेश शुक्ला पर NSA की कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिया गया है। जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय ने रीवा जेल में बंद रखने के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- सीधी पेशाब कांड अपडेट : CM शिवराज ने पीड़ित आदिवासी के पांव धोकर किया सम्मान, शॉल ओढ़ाकर बोले- अब तुम मेरे दोस्त हो

संबंधित खबरें...

Back to top button