
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार को एक हादस हो गया। अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बघौड़ी के तालाब में युवक का शव तैरता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि मिर्गी का दौरा आने से युवक पानी में जा गिरा औ डूब गया।
पानी में तैरता मिला शव
पुलिस के मुताबिक, राकेश उर्फ छोटू पटेल (19) पिता राम सिया पटेल निवासी ग्राम बघौड़ी गुरुवार की शाम तालाब के किनारे शौच के लिए गया था, जहां उसे मिर्गी आने की वजह से वह तालाब में डूब गया, उसकी मौत हो गई। सुबह परिजनों को उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
परिजनों को सौंपा शव
घटना की सूचना मिलते ही अमिलिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंची एवं शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, सूचना मिलते ही जनपद सदस्य प्रतिनिधि रेनू श्रीधर गौतम घटनास्थल पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें: कटनी में दर्दनाक हादसा : नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत, पिकनिक मनाने गए थे सभी, देखें VIDEO