
एंटरटेनमेंट डेस्क। बी-टाउन का स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं। शेरशाह फिल्म की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से फैंस को दीवाना बनाने वाली जोड़ी ने आज सात फेरे ले लिए हैं। सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों की शादी की रस्में पूरी हो चुकी हैं। अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं।
विकिपीडिया ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को बताया पति-पत्नी।
अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई : सिड-कियारा
सिद्धार्थ और कियारा ने शादी की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा- अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हम अपने सफर में आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं।
"Ab humari permanent booking hogayi hai"
We seek your blessings and love on our journey ahead ❤️🙏🏼 pic.twitter.com/VBEKORw8Gz
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) February 7, 2023
मंडप को पिंक कलर की थीम पर डेकोरेट किया
सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर बारातियों को देखा गया। सिद्धार्थ-कियारा के शादी के मंडप को पिंक कलर की थीम के साथ डेकोरेट किया गया। मंडप की खूबसूरती को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह ड्रीम वैडिंग से कम नहीं है।

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इसी बीच शादी को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बैंड-बाजा बाराती पैलेस में जाते दिखाई दे रहे हैं।
सिद्धार्थ-कियारा दोनों काफी खूबसूरत नजर आए
सिद्धार्थ और कियारा दोनों साथ में काफी खूबसूरत नजर आए। कियारा ने फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया एम्प्रेस रोज लहंगा पहना। कियारा ने लहंगे के साथ डायमंड चोकर, स्टड इयरिंग्स, मांग टीका और बैंगल्स पहने थे। ये जूलरी हैंड-कट डायमंड से बनी है जिसमें रेयर जांबियन मोती लगे हुए थे। वहीं, सिद्धार्थ भी दूल्हे के लुक में काफी हैंडसम नजर आए।
दिल्ली और मुंबई में होगा रिसेप्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली-मुंबई में भी अलग-अलग 2 रिसेप्शन रखेंगे। दरअसल सिद्धार्थ दिल्ली के रहने वाले हैं और मुंबई में उनके फिल्म इंडस्ट्री के सभी दोस्त हैं। इसी को देखते हुए दोनों शहरों में कपल रिसेप्शन देगा।
फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी
कियारा और सिद्धार्थ की प्रेम कहानी फिल्म शेरशाह के सेट से शुरू हुई थी। 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों के करियर की बात करें तो, सिद्धार्थ ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था। वो अब तक 15 फिल्में कर चुके हैं। वहीं कियारा अब तक 22 फिल्में कर चुकी हैं। इसके अलावा नेटवर्थ की बात करें तो, कियारा 30 करोड़ की मालकिन हैं, सिद्धार्थ की कुल कमाई 75 करोड़ है।