राष्ट्रीय

Shraddha Murder case : कोर्ट ने आफताब के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनीं

नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें सुनीं। आफताब पर अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक उसने हत्या के बाद शव के टुकड़ों को फ्रीजर में रखा और एक-एक कर उन्हें जंगल में फेंक दिया।

वकील ने मांगा 20 मार्च तक का समय

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ ने कहा कि आरोपों पर दलीलें सुन ली गई हैं। अभियोजन पक्ष द्वारा एक संक्षिप्त विवरण दायर किया गया है। जस्टिस कक्कड़ ने कहा कि कानूनी मदद देने वाले वकील ने आरोप पर शेष दलील रखने के लिए 20 मार्च की दोपहर 2 बजे का समय मांगा है। विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर दलीलें रखीं, जबकि अधिवक्ता जावेद हुसैन आरोपी की तरफ से पेश हुए। इससे पहले 21 फरवरी को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने मामले में दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए इसे (मामले को) सत्र अदालत को सौंप दिया था। पुलिस ने 24 जनवरी को मामले में 6,629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है।

18 मई 2022 को किया था मर्डर

पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला था कि आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की 18 मई 2022 को हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे और बाद में धीरे शव के टुकड़ों को जंगल में फेंक दिया। अक्टूबर 2022 में श्रद्धा के पिता ने महाराष्ट्र पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, तब मामले का खुलासा हुआ।

आफताब को छोड़ना चाहती थी श्रद्धा

दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया था कि ऐसा लग रहा है कि श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी। वह उसकी मारपीट से परेशान हो चुकी थी। इसके बाद 3-4 मई को दोनों ने अलग रहने का फैसला किया था। यही बात आफताब को रास नहीं आई। उसे लगा कि श्रद्धा किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाएगी। इसके बाद उसने श्रद्धा का मर्डर कर बॉडी पार्ट्स के टुकड़े कर दिए।

आफताब ने कबूली थी हत्या

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट में श्रद्धा की हत्या करने वाली बात कबूल की थी। पूछताछ के दौरान आफताब ने कहा- हां मैंने श्रद्धा की हत्या की है और मुझे कोई अफसोस भी नहीं है…। पॉलीग्राफ टेस्ट करने वाले अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। आफताब ने इस बात को भी स्वीकारा है कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े कर जंगल में फेंके थे। यहीं नहीं आफताब ने ये भी बताया कि उसका कई और लड़कियों के साथ भी संबंध था।

संबंधित खबरें...

Back to top button