राष्ट्रीय

श्रद्धा मर्डर केस : आफताब के खिलाफ 3 हजार पेज की चार्जशीट तैयार, नार्को टेस्ट के बायान भी शामिल

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला को सजा दिलाने के लिए पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। 100 गवाहों के बयानों का जिक्र करते हुए यह चार्जशीट करीब 3,000 पेज में बनी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक, फॉरेंसिक अन्य सभी तरह के सबूतों का जिक्र कर उन्हें शामिल किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में आफताब पूनावाला का इकबालिया बयान और नॉर्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल की गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही यह रिपोर्ट अदालत में पेश की जाएगी। इससे पहले इसका अध्ययन किया जा रहा है।

18 मई 2022 को किया था श्रद्धा का मर्डर

आफताब पूनावाला पर आरोप है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की 18 मई 2022 को हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखा और बाद में धीरे शव के टुकड़ों को जंगल में फेंक दिया। अक्टूबर 2022 में श्रद्धा के पिता ने महाराष्ट्र पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, तब यह मामला खुला।

आफताब ने क्यों की हत्या ?

दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया था कि ऐसा लग रहा है कि श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी। वह उसकी मारपीट से परेशान हो चुकी थी। इसके बाद 3-4 मई को दोनों ने अलग रहने का फैसला किया था। यही बात आफताब को रास नहीं आई। उसे लगा कि श्रद्धा किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाएगी। इसके बाद उसने श्रद्धा का मर्डर कर बॉडी पार्ट्स के टुकड़े कर दिए।

आफताब ने कबूली थी हत्या

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट में श्रद्धा की हत्या करने वाली बात कबूल की थी। पूछताछ के दौरान आफताब ने कहा- हां मैंने श्रद्धा की हत्या की है और मुझे कोई अफसोस भी नहीं है…। पॉलीग्राफ टेस्ट करने वाले अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। आफताब ने इस बात को भी स्वीकारा है कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े कर जंगल में फेंके थे। यहीं नहीं आफताब ने ये भी बताया कि उसका कई और लड़कियों के साथ भी संबंध था।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button