
कनाडा के ओंटारियो में सोमवार को गोलीबारी की दो घटनाएं सामने आई हैं। इस दौरान टोरंटो यातायात पुलिस के एक अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी की दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाला संदिग्ध बाद में पुलिस कार्रवाई में मारा गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है।
गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने किया था अलर्ट
इससे पहले पुलिस ने ओंटारियो के मिसिसॉगा और मिल्टन में गोलीबारी की दो घटनाओं के बाद लोगों को फोन पर आपातकालीन अलर्ट भेजा था कि वह टोरंटो में गोलीबारी करने वाले एक व्यक्ति की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचे PAK के पूर्व पीएम इमरान खान, उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; ये है वजह
टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने पुलिसकर्मी की मौत की जानकारी देते हुए कहा कि घटना के समय वह टिम हॉटर्न्स से खाना और कॉफी ले रहा था। टोरी ने मीडिया को बताया कि वह गोलीबारी में मारे गए कांस्टेबल एंड्रयू होंग से पहले मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह सज्जन पुरुष थे।
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान: काबुल में ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ अमेरिकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर, तीन लोगों की मौत
‘जन सुरक्षा को कोई खतरा नहीं’
पील रीजनल पुलिस के कांस्टेबल हीथर कैनन ने कहा कि अब जन सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।