ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस पर बरसे शिवराज, बोले- बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह, कांग्रेस में लगी है अनर्गल बयान देकर बड़ा नेता बनने की होड़

भोपाल। प्रदेश की राजनीति में फिर उबाल आ गया है। रानी कमलपाति के मुद्दे पर जारी सियासत को लेकर सीएम शिवराज बुधवार को कांग्रेस पर जमकर बरसे। इस बार सीएम शिवराज के निशाने पर डॉ गोविंद सिंह और कमलनाथ के साथ ही जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा जैसे नेता भी थे। बुधवार को राजधानी के स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण के बाद सीएम शिवराज मीडिया से रूबरू होते ही कांग्रेस नेताओं पर जमकर बरसे। उन्होंने फिल्मी अंदाज में कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए कहा कि “बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह”

सीएम शिवराज रानी कमलापति के बारे में दिए गए डॉ गोविंद सिंह के बयान पर कमलनाथ को भी घेरा। शिवराज ने कहा कि आदिवासी गौरव की प्रतीक रानी कमलापति को लेकर दिए गए बयान पर डॉ गोविंद सिंह ने माफी नहीं मांगी, वहीं कमलनाथ भी डॉ गोविंद सिंह का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जनजातीय नायकों का अपमान करती है क्योंकि उनको केवल एक खानदान दिखता है।

अजब-गजब है कमलनाथ और कांग्रेस

डॉ गोविंद सिंह के हाल ही में उनके पुतले जलाने के बाद खुद को बड़ा नेता बताने के बयान पर सीएम ने सवाल उठाया कि क्या बड़ा नेता बनने के लिए उटपटांग बयान दिए जाएंगे ? क्या टक्कर में आने का यही तरीका है ?  सीएम इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बड़ा नेता बनने की ऐसी होड़ मची है कि कोई विधानसभा में झूठ बोलकर निलंबित हो जाता है, कोई विधानसभा में नियमावली फाड़ देता है, कोई दिव्यांग को मारता है तो कोई मुस्लिमों की संख्या कम होने का बयान दे देता है। चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि अजब-गजब कमलनाथ को इन बयानों के बाद यही लगता है कि वे छोटे न हो जाएं, इसलिए वे खातेगांव जाकर मतदाताओं के नशे में होने जैसा बयान दे देते हैं। सीएम का दावा है कि कांग्रेस की अंतर्कलह के चलते इस प्रकार के बयान देने का अभियान जारी है, ऐसा प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ।

संबंधित खबरें...

Back to top button