शिवपुरी। शहर की सड़कों पर बिना ड्राइवर के दौड़ रहे एक ऑटो ने कुछ मिनट के लिए दहशत फैला दी। सड़क पर जो सामने आया, वह घबराकर दूर हो गया। अंत में एक बैंक के बाहर चबूतरा से टकराकर ऑटो रुक गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर भीड़ जुट गई।
घटना माधव चौक की है। यहां एक ऑटो से आ रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। जब चालक और अन्य लोग पलटे हुए ऑटो को उठाकर सीधा कर रहे थे तब उसका इंजन स्टार्ट था। जैसे ही ऑटो सीधा हुआ और पहिया रोड पर आए तो बिना ड्राइवर के दौड़ने लगा। ड्राइवर भी हक्का-बक्का रह गया। इस बीच, चालक ऑटो को रोकने के लिए पीछे से दौड़ा। मगर, रफ्तार तेज होने की वजह से ऑटो को रोक नहीं पाया और गिर गया।
दो भाइयों ने ज्यादती का बदला लेने के लिए आरोपी की नाबालिग बहन से किया गैंगरेप
ऑटो चालक नशे में था, इसलिए पलट गया
इधर, कुछ दूर दौड़कर ऑटो एक चाट के ठेले के पास टकराया और आगे जाकर रुक गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ऑटो चालक नशे में था और इसकी कारण ऑटो पलट गया।
जब शिवपुरी की सड़क पर बिना ड्राइवर के दौड़ने लगा ऑटो, वीडियो में देखें कैसे बचे लोग#ShivpuriNews #Auto #Accident pic.twitter.com/2i6EMwnbU5
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 27, 2021