कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update: चार माह बाद कोरोना संक्रमण दर 3 फीसदी पार, 50 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस

देश में कोरोना के नए मामलों की बढ़ती रफ्तार चौथी लहर के आने की आशंका जता रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 8084 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4592 मरीज ठीक भी हुए। वहीं अब एक्टिव केस की संख्या 47,995 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,32,30,101
सक्रिय मामले: 47,995
कुल रिकवरी: 4,26,57,335
कुल मौतें: 5,24,771
कुल वैक्सीनेशन: 1,95,19,81,150

संक्रमण दर में इजाफा

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच संक्रमण दर में भी इजाफा दर्ज किया गया है। दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.24 फीसदी हो गई है। यह 5 फीसदी से ज्यादा होने पर नई लहर का संकेत हो सकती है। जबकि, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.21 फीसदी है। वहीं कोविड-19 मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, कुल संक्रमितों में मौजूदा सक्रिय केस को देखें तो ये 0.11 फीसदी हैं। कोविड रिकवरी दर 98.68 फीसदी है।

केरल व दिल्ली में तीन-तीन मौतें

बीते 24 घंटे में मृत 10 लोगों में केरल और दिल्ली के तीन-तीन, महाराष्ट्र के दो और मिजोरम और पंजाब में हुए एक-एक मौत हुई है। देश में कोरोना से अब तक कुल 5,24,771 मौतें हुई हैं। इनमें महाराष्ट्र से 1,47,870, केरल से 69,835, कर्नाटक से 40,108, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,221, उत्तर प्रदेश से 23,525 और पश्चिम बंगाल से 21,205 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button