जबलपुरमध्य प्रदेश

प्रेग्नेंट महिला को ले जा रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ट्रक में जा घुसी, 3 की मौके पर मौत

बुधवार-गुरुवार की रात एनएच-30 पर हुए भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक कटनी से आ रही एम्बुलेंस (जननी एक्सप्रेस) क्रमांक एमपी-34-डी-2786 रुद्राक्ष ढाबे के पास खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे उसके परखच्चे उड़ गए।

प्रेग्नेंट महिला की भी हालत गंभीर

पनागर टीआई आरके सोनी ने पीपुल्स को बताया कि रूद्राक्ष ढाबे के सामने खड़े ट्रक क्रमांक एमपी 04 एचई 6134 से एम्बुलेंस टकराई। इस एम्बुलेंस में ड्राइवर सहित तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रसूता सहित उसका पति व सास गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

ट्रक से टकराने पर एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

परिजनों का बुरा हाल

गर्भवती रेखा बाई के परिवार में जहां नए मेहमान के आने की तैयारियां चल रही थीं, तो वहीं एम्बुलेंस के एक्सीडेंट की खबर ने परिवार को झकझोर दिया है। पुलिस ने बताया कि गर्भवती रेखा बाई, राजकुमार और गीता के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिलने के बाद उमरिया से परिजन जबलपुर पहुंचे। तीनों को अबतक होश नहीं आने से सबका बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें : वाहन चालक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बस पलटी

एम्बुलेंस में फंसा ड्राइवर का शव

हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं ड्राइवर घुन्नू यादव का शव एम्बुलेंस में ही फंस गया, जिसे भारी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।

घटनास्थल पर पनागर पुलिस।

इनकी हुई मौत

हादसे में एम्बुलेंस के ड्राइवर घुन्नू यादव, पनिया बाई और छोटू उर्फ सिपाही लाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रसूता रेखा बाई, राजकुमार और गीता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तीनों को फिलहाल होश नहीं आया है। पनागर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ रोड पर लापरवाहीपूर्वक वाहन खड़ा करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देखें वीडियो…

जबलपुर संभाग की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button