ताजा खबरराष्ट्रीय

समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद पर मांगी माफी, कहा- फ्लो में निकल गया, ये इरादा नहीं था

स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ से जुड़े विवाद पर माफी मांग ली है। सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए गए अपने बयान में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है। समय रैना ने कहा, “शो के दौरान जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो, इसके लिए मैं और अधिक सतर्क रहूंगा।”

फ्लो में हो गया, इरादा नहीं था- समय रैना

सूत्रों के मुताबिक, समय रैना ने जांच एजेंसी के सामने कहा कि शो के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह फ्लो में हो गया और उनका किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि इस विवाद ने उनकी मानसिक सेहत पर बुरा असर डाला है।

रणवीर अलाहाबादिया के भद्दे कमेंट्स से बढ़ा था विवाद

समय रैना के शो पर विवाद तब शुरू हुआ जब 8 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी टिप्पणियां की थीं। शो के इस एपिसोड के सामने आते ही सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई, जिसके बाद महाराष्ट्र और असम समेत कई राज्यों में इस मामले को लेकर FIR दर्ज की गई।

शो के सभी गेस्ट पर भी दर्ज हुए केस

इस विवाद के कारण सिर्फ रणवीर ही नहीं, बल्कि शो में शामिल होने वाले 30 गेस्ट्स के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। समय रैना और उनके को-होस्ट बलराज घई के अलावा, शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते थे।

तीन बार समन के बाद हुए पेश

समय रैना हाल ही में विदेश दौरे पर कनाडा गए थे, लेकिन सूत्रों के अनुसार, उनका यह दौरा अच्छा नहीं रहा। भारत लौटने के बाद, महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें तीन बार समन भेजा, जिसके बाद वे 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के लिए पेश हुए।

विवाद के बाद सारे एपिसोड किए डिलीट

विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “जो भी हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी एपिसोड अपने चैनल से हटा दिए हैं। मेरा मकसद केवल लोगों को हंसाना था, लेकिन अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं। मैं जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा।”

हर एपिसोड पर आते थे 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज

समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन (2 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिलते थे। इस शो में हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट्स को 90 सेकेंड का समय दिया जाता था ताकि वे अपना टैलेंट दिखा सकें। लेकिन विवाद के कारण अब शो के सभी वीडियो डिलीट कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- कुणाल कामरा विवाद : मुंबई पुलिस ने भेजा समन, शिंदे पर टिप्पणी को लेकर होगी पूछताछ; कॉमेडियन बोले- ‘माफी नहीं मांगूंगा, भीड़ से नहीं डरता’

संबंधित खबरें...

Back to top button