
भोपाल। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व विधायक डॉ शीला त्यागी मे कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। रीवा जिले की मनगवां सीट से पूर्व विधायक रहीं शीला रविवार को भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची और पीसीसी चीफ कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। शीला के प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ज्वाइन करने को विंध्य अंचल में बसपा के लिए एक झटका माना जा रहा है, क्योंकि बसपा ने इस इलाके में अपना जनाधार मजबूत करने के लिए प्रदेश के बड़े नेताओं को उतार रखा है।
2013 में 275 वोटों से जीतीं, 2018 में हारीं
डॉ शीला त्यागी 2013 में बसपा के टिकट पर रीवा जिले की मनगवां सीट से विधायक बनी थीं। चुनाव में उन्होंने बीजेपी की पन्नाबाई प्रजापति को महज 275 वोटों के मामूली से अंतर से हराया था। 2018 में डॉ शीला फिर से मनगवां में बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरीं लेकिन इस बार वे तीसरे स्थान पर रहीं। हालांकि पिछले कुछ महीनों से वे बसपा का जमीनी स्तर पर काम कर रही थीं लेकिन रविवार को उन्होंने बसपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली।
#भोपाल: विधानसभा #चुनाव से पहले #दलबदल का दौर जारी, #बसपा की पूर्व विधायक #शीला_त्यागी ने थामा #कांग्रेस का दामन, रीवा जिले की मंगवा सीट से पूर्व #विधायक रही है शीला#kamalnath #SheilaTyagi #BSP #Congress #PeoplesUpdate pic.twitter.com/OSYubunBnc
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 16, 2023