ताजा खबरराष्ट्रीय

जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 13, आग की अफवाह के कारण कूदकर ट्रैक पर खड़े थे यात्री; दूसरी ट्रेन ने कुचला

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम को हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 पहुंच गई है। दरअसल, पाचोरा स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इस दौरान एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन रुक गई और घबराए हुए यात्री ट्रेन से कूद पड़े। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 1.5 लाख, गंभीर घायलों को 50 हजार और अन्य घायलों को 5 हजार रुपए की मदद देने का ऐलान किया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार (22 जनवरी) शाम करीब 4:42 बजे महाराष्ट्र जलगांव और पचौरा स्टेशन के बीच हुआ। कर्नाटक एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12627) बेंगलुरु से नई दिल्ली जा रही थी। वहीं पुष्पक एक्सप्रेस (12533) लखनऊ से मुंबई जा रही थी। ट्रेन मुंबई से 425 किमी पहले जलगांव के पचोरा स्टेशन के करीब पहुंची थी, तभी अचानक दावा किया गया कि पुष्पक एक्सप्रेस की B-4 बोगी के पहिए से धुआं उठता देखा गया है। जिसके बाद अफवाह फैली कि बोगी में आग लग गई है। इसी अफवाह के बाद चेन पुलिंग हुई और ट्रेन रुक गई। जिसके बाद घबराए लोग ट्रेन से नीचे उतर गए, तभी दूसरी दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान

जलगांव कलेक्टर ऑफिस के अनुसार, इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 7 लोगों की पहचान हो गई है, जबकि 6 लोग अभी तक पहचाने नहीं जा सके हैं। जिनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। वहीं 10 घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

  1. जवाकला भाटे (उम्र 50 साल)
  2. नसीरुद्दीन बदरुद्दीन सिद्दीकी (उम्र करीब 20 साल निवासी गोंडा)
  3. बाबू खान (उम्र करीब 30 साल)
  4. इन्तियाज अली (उम्र 35 साल, निवासी गुलरिहा यूपी)
  5. हिमू नंदराम विश्वकर्मा (उम्र लगभग 11 साल, निवासी नेपाल)
  6. कमला नवीन भंडारी (उम्र 43 साल, निवासी नेपाल)
  7. लच्छी राम पासी (उम्र करीब 23 साल, निवासी नेपाल)

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, पाचोरा रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली, ट्रेन की चपेट में आने से 11 यात्रियों की मौत की खबर

संबंधित खबरें...

Back to top button