
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रंगनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े हुई 7 करोड़ की लूट में निवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, निवास पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि 5 नकाबपोश बदमाश कंपनी में आए और कर्मचारियों के सिर पर बंदूक अड़ाकर 15 से 16 किलो के सोने की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने की फायरिंग
निवास पुलिस के मुताबिक, आरोपी सफेद कलर की अपाचे बाइक पर सवार थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी। पुलिस ने करीब 5-6 किलोमीटर भागकर आरोपियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि इसी बाइक के पीछे और भी बाइक सवार थे। लेकिन, वह भागने में हुए कामयाब हुए।
आरोपी करते थे रैकी
आसपास के दुकानदारों का कहना है कि बदमाशों को एक दिन पहले भी घटनास्थल के पास देखा गया था। सूत्रों की मानें तो पकड़े गए आरोपी रैकी करते थे। बता दें कि कुंडम निवास मार्ग स्थित भीखमपुर ग्राम के पास से दोनों लुटेरे पकड़े गए हैं।
क्या है पूरा घटनाक्रम ?
बैंक के सेल्स ऑफिसर राहुल कोष्टा ने बताया कि ऑफिस शनिवार सुबह 9:30 बजे खुलता है। ऑफिस खुलने के बाद लगभग 7 कर्मचारी काम कर रहे थे। करीब 10.30 बजे 4 से 5 नकाबपोश बदमाश कट्टे लेकर ऑफिस में घुसे। अंदर घुसते ही बदमाशों ने सभी कर्मचारियों को धमकाया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। कर्मचारी ने जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की। मारपीट के बाद सहायक ब्रांच मैनेजर से बदमाशों ने चाबी छीनी और लॉकर में रखा सोना व नकदी लेकर बाइक से फरार हो गए। करीब 15 से 17 किलो सोना चोरी होने की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश अलग-अलग दिशा में भाग निकले थे। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रंगनाथ नगर थाना सहित कोतवाली, माधव नगर, एनकेजे, कुठला थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, बैंक के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।