ताजा खबरराष्ट्रीय

शाहजहांपुर में बोर्ड-पेपर देने जा रहे 4 स्टूडेंट्स की सड़क हादसे में मौत, टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार कार, 6 छात्र घायल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 4 स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 6 अन्य छात्र घायल हुए हैं। सभी छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए कार से जा रहे थे। रास्ते में कार का टायर फट गया, जिससे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। मृतकों में 2 छात्राएंं शामिल। घटना थाना कांट के जरावन गांव के पास की है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

छात्रों ने परीक्षा सेंटर जाने के लिए एक कार किराए पर बुक की थी। आज सुबह सभी छात्र उसी कार से पेपर देने के लिए सेंटर निकले थे। तभी गांव से कुछ दूरी पर ही अचानक तेज धमाके के साथ कार का टायर फट गया और कार पलटते हुए सड़क किनारे नीचे जा गिरी। सीओ सदर अमित चौरसिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ तब कार की स्पीड तेज थी।

मृतकों की हुई पहचान

धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार से छात्रों को बाहर निकाला। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने 4 को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रों के नाम मोहिनी पुत्री महेंद्र पाल, अनुरूप पुत्र नीरज, प्रतिष्ठा मिश्रा पुत्री अनिल मिश्रा, अनुराग पुत्र चंद्रपाल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त कार में 10 छात्र सवार थे। यह सभी बरेंडा, हरिपुर और नगला जाजू गांव के रहने वाले थे। सभी छात्रों का सेंटर जैतीपुर में था।

ये भी पढ़ें – नहीं रहे यूपी के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

संबंधित खबरें...

Back to top button