जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

शहडोल : सरपंच व सचिव का तुगलकी फरमान, खुले में छोड़े मवेशी तो पड़ेंगे 5 जूते और 500 रुपए का लगेगा जुर्माना, देखें मुनादी का VIDEO

शहडोल। आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिला एक बार फिर से वायरल वीडियो को लेकर चर्चाओं में है। इस बार एक गांव में कराई गई मुनादी की वजह से जिला सुर्खियों में बना हुआ है। इसकी वहज है जयसिहनगर जनपद के ग्राम पंचायत नगनौडी में सरपंच व सचिव द्वारा जारी एक तुगलकी फरमान है। गांव कराई गई मुनादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जुर्माने के साथ जूते मारने का ऐलान किया गया है।

बेतुके फरमान का VIDEO हुआ वायरल

दरअसल, गांव में नगरिया (डुगडुगी) बजवाकर मुनादी कराई है कि यदि गांव के लोगों ने अपने मवेशी खुले में छोड़े तो 5 पनही (जूते) मारने के साथ 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा। सरपंच व सचिव के इस फरमान से ग्रामीणो में रोष है और इसकी शिकायत भी की है। सरपंच के इस बेतुके फरमान का वीडियो वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1682309262486142981

गांव वालों ने की कार्रवाई की मांग

इस अजब गजब मुनादी का वीडियो वायरल होने के बाद गांव के सभी लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। गांव वालों को भी यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने इस पर आपत्ती जताते हुए इसे गलत ठहराया है। गांव वालों ने सरपंच और सचिव के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पंचायत का घेराव किया। क्षेत्र के एसडीएम को जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ये फरमान गलत है : एसडीएम

इधर, इस मामले की शिकायत पर जयसिहनगर एसडीएम भागीरथी लहरे का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली थी। यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसडीएम का कहना है कि सरपंच-सचिव ने यदि ये फरमान जारी किया है तो यह गलत है। इस पर एक्शन लिया जाएगा।

जूते मारने की मुनादी पूरी तरह गलत है

गौरतलब है कि मवेशियों पर जुर्माना लगाने का पंचायत प्रविधान कर सकती है। लेकिन, जिस तरह के शब्दों का उपयोग होना बताया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है। इस पर वैधानिक कार्रवाई होगी। ग्राम पंचायतों में यह नियम है कि जब बरसात का सीजन शुरू होता है खेती बाड़ी का समय शुरू होता है तो मवेशियों को चराने के लिए उनकी व्यवस्था करने के लिए गांव में मुनादी कराई जाती है, जिससे लोग अपने मवेशियों को घर में बांधने जा घेरकर चलाने की व्यवस्था गांव वालों को करनी होती है।

इस व्यवस्था को दृश्य कराने की जवाबदारी पंचायत की भी होती है उसी व्यवस्था के तहत या फरमान जारी किया गया है। लेकिन, जुर्माने के साथ 5 जूते मारने की मुनादी करने का ऐसा मामला पहली बार सामने आया है, जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button