ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Budget Session 2023: विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, पहली बार पेपरलेस पेश होगा बजट

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी। सत्र 27 मार्च तक यानी एक महीने तक चलेगा। राज्य का वार्षिक बजट एक मार्च को पेश किया जाएगा। सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी विधानसभा में हल लेकर पहुंचे।

राज्यपाल ने लाडली बहना योजना का किया जिक्र

राज्यपाल ने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने अभिभाषण में लाड़ली लक्ष्मी योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि, 16 साल पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी। इसके तहत 44 लाख लखपति लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी है। जल्द ही सरकार लाड़ली बहना योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए और हर साल 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।

हल लेकर पहुंचे जीतू पटवारी

जीतू पटवारी सोमवार को विधानसभा हल लेकर पहुंचे। पुलिस के रोकने पर उन्होंने हंगामा करते हुए कहा कि, जब सीएम शिवराज सिंह जी गैंती लेकर हेलीकॉप्टर में चल सकते हैं, तो क्या हम किसानों का प्रतीक हल लेकर विधानसभा में नहीं आ सकते।

हल लेकर जाने के पीछे का मकसद पूछे जाने पर कहा कि, सीएम के किसानों की आय दोगुनी करने के वादे का क्या हुआ? एमएसपी बढ़ाने के वादे का क्या हुआ? गेहूं की MSP 3000 रुपए प्रति क्विंटल की जानी चाहिए। उन्होंने हल अंदर ना ले जाने पर इसे गांधी प्रतिमा के पास रख दिया।

किसान की बात हम हर कहीं करेंगे: कुणाल चौधरी

विधानसभा सदन के बाहर हंगामे को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, किसान की बात हम सदन में करेंगे, सदन के बाहर करेंगे और जहां जरूरत होगी वहां करेंगे।

आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार पार्टी है: मंत्री सारंग

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि, सीएम केजरीवाल का भ्रष्टाचार और सही चेहरा जनता के सामने आ रहा है। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार पार्टी है।

पहली बार पेपरलेस होगा बजट

इस बार विधानसभा में पेश होने वाला बजट पहली बार पेपरलेस होगा। विधायकों को इसके लिए टैबलेट दिए जाएंगे। इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बजट सत्र के दौरान कुल 11 बैठकें प्रस्तावित हैं और राज्य सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट एक मार्च को पेश होगा। बजट पेश होने के एक दिन पहले यानी 28 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।

इस बार नहीं हो पाई सर्वदलीय बैठक

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन के अंदर तैयारियों का निरीक्षण किया। हर बार सत्र शुरू होने के पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक इस बार नहीं हो सकी। रायपुर में चल रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के चलते सर्वदलीय बैठक के बिना ही सत्र शुरू होगा। सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। कल कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी।

सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी कांग्रेस

इस बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की तैयारी की है। विधानसभा सत्र के मद्देनजर भोपाल में विधानसभा भवन के आसपास के इलाकों में जिला प्रशासन ने जरूरी प्रतिबंध लागू किए हैं। इन इलाकों में धरना प्रदर्शन नहीं हो सकेंगे। कांग्रेस ने बजट सत्र में सरकार को घेरने रणनीति बनाएंगी। इस बजट सत्र में कांग्रेस विकास यात्रा समेत अन्य मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरेंगी। सत्र के हंगामेदार होने के आसार है।

ऑनलाइन सवालों की संख्या ज्यादा हैं : विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के अनुसार बजट सत्र के लिए अब तक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की 154 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा स्थगन प्रस्ताव की तीन, शून्यकाल की 24, अशासकीय संकल्प 31, ऑनलाइन प्रश्न 1870 और ऑफलाइन प्रश्न 1834 प्राप्त हुए हैं।

स्पीकर ने बताया कि विधानसभा के 79 सदस्यों ने डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग करते हुए 1870 ऑनलाइन प्रश्न किए हैं। इसके अलावा ऑफलाइन सवाल 1834 हैं। इनमें से 1849 तारांकित और 1855 अतारांकित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2016 में ऑनलाइन प्रश्न की सुविधा प्रारंभ होने के उपरांत पहली बार ऑनलाइन प्रश्न की संख्या ऑफलाइन प्रश्न से ज्यादा हैं और यह प्रसन्नता की बात है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button