
चैन्नई। तमिल फिल्म Mark Antony फेम एक्टर और कॉलीवुड स्टार विशाल ने सेंसर बोर्ड याने केंद्रीय फिल्म प्रमाणम बोर्ड (सीबीएफसी) पर रिश्वत लेने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर इसका खुलासा करते हुए विशाल ने वीडियो के साथ दी गई घूस के ट्रांजेक्शन डिटेल्स भी शेयर किए हैं। विशाल की फिल्म Mark Antony विगत 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसका हिंदी वर्जन 28 सितंबर को रिलीज हुआ है।
एक्स पर किया वीडियो शेयर
विशाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो कहते हैं- “ये किसी फिल्म का प्रमोशनल वीडियो नहीं है, बल्कि यह एक स्कैम वीडियो है।” इतना ही नहीं वे वीडियो में साफ कहते दिख रहे हैं कि पर्दे पर करप्शन जैसा मुद्दा दिखाना तो ठीक है, लेकिन असल जिंदगी में ये सही नहीं है। उन्होंनें सेंसर बोर्ड के मुंबई स्थित अफसरों पर फिल्म Mark Antony के हिंदी रिलीज के लिए 6.5 लाख रूपये रिश्वत देने के गंभीऱ आरोप लगाए।
PM मोदी और CM शिंदे से की गुज़ारिश
विशाल ने अपने वीडियो में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। इस एक्टर का दावा है कि उनके द्वारा ऑनलाइन सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई किया गया था। हालांकि वे कहते हैं कि कुछ टेक्नीकल इश्यु की वजह से हमने अंतिम समय में एप्लाई किया। इसके बाद जब इस फिल्म की टीम का एक मेंबर फिल्म की रिलीज को लेकर सर्टिफिकेट की जानकारी जुटाने सेसंर बोर्ड के दफ्तर पहुंचा तो उससे उसी दिन सर्टिफिकेशन के लिए 6.5 लाख रुपए देने की डिमांड की गई। विशाल दावा करते हैं कि कोई ऑप्शन न होने के कारण मजबूरन उन्हें फिल्म रिलीज से पहले रिश्वत देनी पड़ी।
फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए दिए 6.5 लाख
विशाल का दावा है कि मार्क एंथनी फिल्म के हिंदी रीमेक की स्क्रीनिंग के लिए 3 लाख और सर्टिफिकेट के लिए 3.5 लाख रुपए दिए गए। उन्होंने देश में करप्शन की जांच करने वाली एजेंसीज से बी गुहार लगाई है कि इस मामले की गहराई से तफ्तीश करें। विशाल ने एक महिला का नाम बताते हुए बताया कि सारी बातचीत उसी महिला के द्वारा हुईं और उसने ही पैसे ट्रांसफर किए हैं। इसके साथ ही तमिल एक्टर ने ये भी आरोप लगाया है कि सेसंर बोर्ड के ऑफिस में ये सब होना बेहद आम बात है। लोग यहां रिलीज के महज 15 दिन पहले फिल्म सब्मिट करते हैं तो उन्हें सर्टिफिकेट के एवज में 4 लाख रुपए चुकाने होते हैं।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
हालांकि विवादों से इतर एक खबर ये भी है कि जिस फिल्म के हिंदी रीमेक को रिलीज करने के नाम पर सेसंर बोर्ड ने लाखों की रिश्वत ली, उसी का ऑरिजनल वर्जन साउथ के बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर दिया है। मार्क एंथनी ने केवल 13 दिनों में 66.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह एक साइंस-फिक्शन बेस्ड फिल्म है। इसमें एसजे सूर्या, रितु वर्मा और सुनील जैसे एक्टर्स हैं, जबकि विशाल ने फिल्म में डबल रोल निभाया है।
ये भी पढ़ें- ‘गद्दार हूं या दुश्मन’… Tiger 3 का टीजर हुआ रिलीज, #TigerKaMessage – जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं