भोपालमध्य प्रदेश

सीहोर : नूपुर शर्मा के समर्थक को जान से मारने की धमकी, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

देशभर में नूपुर शर्मा का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर एक युवक को जान से मारने की धमकी मिली है। कोतवाली पुलिस को शिकायत मिलते ही पांच लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।

‘आई सपोर्ट नूपुर शर्मा’ पोस्ट पर भड़के आरोपी

सीहोर के गणेश मंदिर निवासी रोहित सालवी ने बताया कि 11 जून को उसने ‘आई सपोर्ट नूपुर शर्मा’ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। जिसके बाद कुछ लोग उसके घर पर उसके साथ मारपीट करने आए। लोगों ने पड़ोसी को रोहित समझकर उसे गाली और धमकी भी दी। जब रोहित घर आया तब उसके पड़ोसी ने बताया कि कुछ लोग उसे मारने आए थे।

ये भी पढ़ें- उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की बर्बरता से हत्या, कपड़े का नाप देने के बहाने से गला रेता

दोबारा धमकी मिलने पर की शिकायत

इसके बाद एक बार फिर वही लोग रोहित को डराने धमकाने लगे। जिसकी शिकायत रोहित ने कोतवाली थाने में की। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों की पहचान की। जिसके बाद कस्बा निवासी साहिल और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस इस मामले में जांच के बाद आगे कार्रवाई कर सकती है।

ये भी पढ़ें- उदयपुर से पहले अमरावती में हुई थी मेडिकल संचालक की हत्या, नूपुर शर्मा के समर्थन में किया था पोस्ट; जांच के लिए पहुंची NIA की टीम

शांति भंग नहीं होने दी जाएगी : गृह मंत्री

मामला सामने आते ही मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है, यहां कानून का राज है। किसी को भी शांति भंग नहीं करने दी जाएगी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button