
कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभड़ हो रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। ये मुठभेड़ नदीगाम इलाके में चल रही है। कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि की है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
आतंकियों के छिपे होने की आशंका
नदीगाम इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया।
धारा 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए
राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए। इस अवधि के दौरान 98 नागरिक की मौत हुई है। 109 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं। इस दौरान आतंक की 541 घटनाएं हुई हैं।