
इंदौर। शहर के राऊ थाना क्षेत्र में बीती रात चाइनीज व्यंजन खाकर घर पहुंचे युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद युवक को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
घर पर युवक को हुई वोमेटिंग
राऊ थाना क्षेत्र के ग्राम रंगवासा का रहने वाला 18 वर्षीय युवक जो कि कक्षा 12वीं का छात्र था। वह बीती रात अपने दोस्तों के साथ चाइनीज व्यंजन मंचूरियन, नूडल्स और पिज़्ज़ा खाकर घर लौटा तो अचानक उसे वोमेटिंग होने लगी। इसके कुछ देर बाद युवक ने फिर घर में बने दाल-चावल खाये और वह सो गया था।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
लेकिन, देर रात अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बेहोशी की हालत में पहले इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिर वहां से उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने युवक की मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
#इंदौर : चाइनीस मंचूरियन, नूडल्स और पिज़्ज़ा खाकर घर पहुंचे युवक की तबीयत बिगड़ी, एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, #राऊ_थाना_क्षेत्र का मामला@foodsuppliesmp @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/0UzK74PkLn
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 19, 2023
(इनपुट- हेमंत नागले)