राष्ट्रीय

NSA अजीत डोभाल के घर सिक्योरिटी ब्रीच, पकड़े जाने पर शख्स बोला- बॉडी में चिप लगी है, मुझे रिमोट से चलाया जा रहा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के घर में एक शख्स गाड़ी लेकर जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को रोककर हिरासत में ले लिया। ये शख्स दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बॉडी में चिप की कही थी बात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में शख्स ने दावा किया कि किसी ने उसके शरीर में चिप लगा दी है और उसे कंट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, जांच में पुलिस को उसकी बॉडी में कोई चिप नहीं मिला। शुरुआती जांच में लग रहा है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने पर शख्स कुछ बड़बड़ा भी रहा था।

कौन है वो शख्स?

जांच में पता चला है कि वह कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। उसका नाम शांतनु रेड्डी बताया गया है। वह नोएडा से रेड कलर की SUV कार किराए पर लेकर डोभाल के घर पहुंचा था।

आतंकियों के निशाने पर रहते हैं अजीत डोभाल

भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले अजीत डोभाल पाकिस्तान और चीन की आंखों की किरकिरी बने रहते हैं। डोभाल कई आतंकी संगठनों के निशाने पर भी हैं। NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा CISF करती है। उनको गृह मंत्रालय की तरफ से Z+ कैटेगिरी की सुरक्षा मिली हुई है।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जन्में अजीत डोभाल केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। खुफिया एजेंट बनकर डोभाल ने कई कारनामों को अंजाम दिया है। कहा जाता है कि वह जासूस बनकर करीब सात साल तक पाकिस्तान में भी रहे थे। वो 1972 में भारत की खुफिया एजेंसी IB से जुड़े थे। वहीं 1999 में जब विमान हाईजैक हुआ था, तब उनको सरकार की तरफ से मुख्य वार्ताकार बनाया गया था।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button