राष्ट्रीय

हैदराबाद : देश के सबसे पुराने सिकंदराबाद क्लब में लगी आग, 144 साल पुरानी इमारत जलकर राख; अंग्रेजों द्वारा किया गया था स्थापित

देश के सबसे पुराने क्लबों में से एक हैदराबाद के सिकंदराबाद क्लब में शनिवार रात आग लग गई। पुलिस ने बताया कि इमरात में रात करीब तीन बजे आग लगी थी, जिस पर सुबह बजे काबू पाया जा सका है। आग इतनी विकराल थी कि 144 साल पुरानी इमारत पूरी तरह खाक हो गई।

शुक्र है बंद था क्लब

अधिकारियों के मुताबिक मकर संक्रांति की वजह से शनिवार को क्लब बंद था। इसलिए, आग लगने के समय वहां कोई मौजूद नहीं था। अधिकारियों का कहना है कि आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। वहीं संदेह है कि क्लब की रसोई में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे आग विकराल हो गई।

1878 में हुई थी क्लब की स्थापना

क्लब की सदस्य अनुराधा रेड्डी ने बताया गया कि सिंकदराबाद क्लब की स्थापना 1878 में की गई थी। यह अंग्रेजों द्वारा स्थापित सबसे पुराने क्लबों में से एक था। आग के कारण क्लब की करोड़ों की सम्पत्ति भी खाक हो गई।

ये भी पढ़ें- कोराना ने बढ़ाई चिंता : देश में पिछले 24 घंटों में 2.71 लाख नए केस दर्ज, सक्रिय मरीज 15 लाख के पार

क्लब के 8000 से ज्यादा सदस्य

इस क्लब को हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन ऑथोरिटी ने 2017 में विरासत का दर्जा दिया था। यह सिकंदराबाद के केंद्र में 22 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस क्लब के 8000 सदस्य हैं। इनमें मिलिट्री अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, पेशेवर, कूटनीतिज्ञ, वैज्ञानिक और बिजनेसमैन शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button