जबलपुरमध्य प्रदेश

स्कॉर्पियो सवारों ने रुपए छीनकर बेसबॉल बैट से की पिटाई, पुलिस ने कहा- लूट नहीं, मारपीट का मामला

जबलपुर। महाराजपुर के आगे करोंदा नाला क्षेत्र में स्कॉर्पियो वाहन सवार लोगों द्वारा लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया है कि स्कॉर्पियो सवार लोगों ने एक दूसरे वाहन में सवार दो लोगों के पास रखे रुपए छीनकर उनके साथ बेसबॉल के बैट और डंडे से बुरी तरह मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। घायल दोनों पीड़ितों का इलाज जिला अस्पताल विक्टोरिया में किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस इसे मारपीट का मामला बता रही है। पुलिस का कहना है कि इसमें लूट जैसी कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आधा दर्जन से ज्यादा लोग थे स्कॉर्पियों में सवार

मामला अधारताल थाना अंतर्गत खजरी खिरिया क्षेत्र का है। घटना उस समय हुई जब खमतरा से जबलपुर वापस आ रहे वाहन सवार करोंदा नाला के पास पहुंचे, तभी अचानक से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उनके वाहन के सामने आई और रुक गई। इसके बाद स्कॉर्पियो से 6 से 7 लोग बेसबॉल के बैट लेकर नीचे उतरे और वाहन चालकों पर दनादन वार करते हुए उनके जेब में रखे रुपए निकाले और वहां से फरार हो गए।

बेहोशी की हालत में घायलों को लाए अस्पताल

अनुसार जिस समय ये विवाद हुआ उसके बाद घायलों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचाया गया। मारपीट के बाद घायलों को काफी चोटें आई हैं। उनका इलाज जारी है।

घायलों ने आपबीती सुनाई

पूरे मामले की जानकारी देते हुए अधारताल निवासी पीड़ित अदनान मंसूरी ने बताया कि वे लोग खमतरा से वापस जबलपुर आ रहे थे, तभी करोंदा नाला के पास एक स्कॉर्पियो उनके वाहन के सामने आकर रुकी और उसमें से 6 से 7 लोगों ने उतरते ही बेसबॉल के बैट और डंडे से मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों द्वारा की गई इस मारपीट में अदनान के जहां हाथ पैर और पीठ में चोटे आई हैं, वहीं उसके साथी अंसार को भी काफी चोटें आई हैं। दोनों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। अदनान का कहना है कि यह हमला लूट के इरादे से किया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button