मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। कोरोना की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने को लेकर संकेत दे दिए हैं। प्रदेश में 31 जनवरी के बाद स्कूल सरकार खोल सकती है। बता दें कि सीएम शिवराज शुक्रवार को राजगढ़ जिले के पिपल्याकलां के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने स्कूल खोलने को लेकर स्थिति स्पष्ट की।
CM शिवराज ने दिए ये संकेत
सीएम शिवराज ने कहा कि अभी कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं। 31 जनवरी के पहले समीक्षा करेंगे। कोरोना के केस यदि कम होना शुरू हो गए तो फिर से स्कूल खोलने और दोबारा ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराने की व्यवस्था कराई जाएगी। लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए हम फैसला लेंगे।
24 घंटे में 8678 नए संक्रमित मिले
पिछले 24 घंटे में 8678 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। एक दिन में 5 मौतें भी रिपोर्ट हुई हैं। एक बार फिर इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 66 हजार से ज्यादा हैं।