ग्वालियरमध्य प्रदेश

जबलपुर : स्कूल जा रही छात्रा को जबरदस्ती वैन में बैठाया, ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज; जानें पूरा मामला

मुकेश झा, जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र में एक छात्रा कोचिंग से पैदल स्कूल जा रही थी। इस दौरान कक्षा दसवीं की छात्रा को स्कूल वैन के चालक ने जबरदस्ती अपनी वैन में यह कहते हुए बैठा लिया कि स्कूल जा रहा हूं, तुम वैन में बैठ जाओ। छात्रा ने जब इंकार किया तो वैन चालक ने उसे भरोसा दिलाया और वैन में बैठा लिया।

क्या है पूरा घटनाक्रम ?

दरअसल, वैन चालक ने उन स्कूलों छात्रों को अपनी वैन नहीं बैठाया था। वैन चालक जब स्कूल जाने वाली सड़क की जगह दूसरी सड़क की तरफ वैन को मोड़ दिया तो छात्रा के साथ कोचिंग से स्कूल जा रहे छात्रों को संदेह हुआ। उन्होंने तत्काल छात्रा के पिता को कॉल कर पूरी घटना के बारे में बताया। छात्राओं द्वारा घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा का पिता 10 मिनट में मौके पर पहुंच गया। छात्राओं और बेटी से पूरा घटनाक्रम जानने के बाद वे मझौली थाने पहुंचे, जहां वैन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

वैन चालक ने बताई ये कहानी

इधर, वैन चालक ने पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में बताया कि गांव के लड़के ने एकतरफा प्यार में चालक को प्रलोभन देते हुए वैन अपने गांव से निकालने की बात कही। वैन चालक ने पुलिस को बताया कि लड़के ने कहा था कि लड़की को वह जानता है, लेकिन लड़की उसे नहीं जानती। आप वैन हमारे गांव से होते हुए ले जाओगे तो लड़की को एक नजर देख लूंगा।

चालक ने अन्य छात्राओं को वैन में नहीं बैठाया

छात्रा और पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ 363 का अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सुबह कोचिंग के बाद नियमित रूप से स्कूल जाने वाली 10वीं की छात्रा को बीच रास्ते में एक स्कूल वैन मिली। वाहन चालक हरिशंकर झारिया ने छात्रा को स्कूल तक छोड़ने की बात कहते हुए वैन में बैठा लिया, लेकिन उसके साथ पैदल जा रहे अन्य छात्राओं को वैन में नहीं बैठाया।

ये भी पढ़ें: जबलपुर : आयुध निर्माणी फैक्ट्री में बम टेस्टिंग के दौरान हादसा, कर्मचारी बुरी तरह घायल; अस्पताल में कराया भर्ती

जबलपुर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button