ग्वालियरमध्य प्रदेश

स्कूल बना आटा चक्की सेंटर, बिल्डिंग पर दबंगों का कब्जा

योजना अधिकारी के निरीक्षण में उजागर हुई हकीकत, कलेक्टर ने शिक्षक को निलंबित किया

शिवपुरी (Shivpuri)। पटपरा में गांव के बच्चों का स्कूल आटा चक्की (Aata chakki) बना हुआ है। इसी के साथ ही स्कूल पर गांव के दबंगों का कब्जा है। इस बात का खुलासा विभाग की योजना अधिकारी रोहिणी अवस्थी के निरीक्षण के बाद हुआ। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गुरुवार को स्कूल के शिक्षक श्रीनिवास भार्गव को निलंबित कर महिला शिक्षक लक्ष्मी जाटव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दो दशक पहले गांव में शिक्षा गारंटी योजना के तहत ईजीएस शाला स्थापित की थी। इन शालाओं को बाद में उन्नत कर प्राथमिक स्कूल में परिवर्तित कर दिया। लेकिन यहां के स्कूल में दबंगों का कब्जा है और आटा चक्की चल रही है। निरीक्षण के दौरान कक्षों में चूल्हे, शराब की बोतलें मिले थे। विभाग के अफसरों का कहना है कि स्कूल के शिक्षकों ने अब तक यह जानकारी नहीं दी कि वहां दबंगों ने कब्जा कर लिया है।

जिला शिक्षा अधिकारी के कहने पर कल मैंने पटपरा प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। वहां स्कूल के एक कक्ष में चक्की संचालित हो रही थी, जबकि अन्य कक्ष में चूल्हे बने मिले, शराब पार्टी के कई चिन्ह वहां मिले। इनके आधार पर जांच प्रतिवेदन डीईओ के माध्यम से कलेक्टर साहब को भिजवाया है। प्रतिवेदन के आधार पर आज कलेक्टर साहब ने शिक्षक को निलंबित कर शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस दिया है।
-रोहणी अवस्थी, योजना अधिकारी

मैं आज जब निरीक्षण पर पहुंचा तो फतेहपुर स्कूल पर ताले लटके मिले, मैंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी है और कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भी भिजवा रहा हूं।
-अंगद सिंह तोमर, बीआरसीसी, शिवपुरी

संबंधित खबरें...

Back to top button