
हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के गांधीनगर इलाके में भैंस चोरी की वारदात हुई है। जहां पर एक किसान की तीन भैंसों को चोर पिकअप वाहन में भरकर ले गए और देवास के पास किसी बाजार में बेच दिया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस द्वारा फरियादी के साथ जाकर चोरी की भैंसों को बरामद करने के लिए टीम रवाना की गई है।
क्या है मामला ?
डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, गांधीनगर इलाके में रहने वाले एक किसान जीवन पटेल पिता मांगीलाल द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि घर के बाहर बंधी हुई तीन भैंसों को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी किया गया है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक पिकअप वाहन (MP 09 GH 8898) द्वारा भैंसों को ले जाते हुए चोर दिखाई दिए, यहां पर फरियादी द्वारा पिकअप वाहन में भैंस रखने वाले एक आरोपी विशाल गांव के नजदीक ही रहता है। वह दूसरा आरोपी पप्पू जिसके चेहरे के आधार पर फरियादी द्वारा घटना को चोरी करना बताया है।
वहीं, पुलिस को जब गाड़ी के नंबर मिले तो उन्होंने आरटीओ से इस नंबर की जानकारी निकाली। जहां गाड़ी द्वारा तीनों देशों को देवास के एक बाजार में चोरी कर बेचने की जानकारी लगी। पुलिस द्वारा फरियादी के साथ जाकर अब चोरी की भेजो को बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है।
#इंदौर : #गांधीनगर इलाके में #भैंस_चोरी की वारदात, पिकअप वाहन में भैंसों को भरकर ले गए #चोर। घटना #सीसीटीवी कैमरे में कैद। #IndorePolice #PeoplesUpdate #Gandhinagararea pic.twitter.com/LCOEM9pH9C
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 20, 2023