जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना से दो नाबालिग लड़कियां लापता, परिजन को फोन कर दी किडनैपिंग की सूचना; प्रयागराज में मिली लोकेशन

सतना। जिले के सोहावल गांव से दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने से हड़कंप मच गया। दोनों छात्राएं शनिवार सुबह 11 बजे स्कूल के लिए निकली थी। देर शाम तक जब दोनों घर नहीं पहुंचीं तो परिजन तलाशते हुए स्कूल पहुंचे। जहां पता चला कि वह स्कूल भी नहीं पहुंची। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे। इसी दौरान घर पर फोनकर एक लड़की ने अपहरण किए जाने की सूचना दी। पुलिस ने जब फोन लोकेशन ट्रेस की तो लोकेशन प्रयागराज की बताई गई है।

नाबालिग ने परिजनों को किया फोन

एक ही मोहल्ले में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों में से एक की उम्र 16 साल है जबकि दूसरी 6 साल की है। 16 साल की छात्रा के परिजन ने बताया कि बेटी ने फोन पर बताया कि एक अंकल ने चाकू दिखाकर डराया और बोरे में भरकर ट्रेन से प्रयागराज लाए और एक कमरे में बंद रखा है। लड़की ने फोन पर परिजनों को जानकारी दी है कि उसको जो व्यक्ति लेकर आया है, उसके साथ कुछ अन्य लड़कियां भी हैं। इसी फोन के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस सक्रिय हुई।

पुलिस की टीम प्रयागराज रवाना

इधर, दोनों लड़कियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा टीमें लगाई गई हैं। सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिंह ने बताया कि एक टीम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए रवाना किया गया है। साथ ही साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। छात्रा ने जिस फोन से कॉल किया था, उसकी लोकेशन प्रयागराज की ही मिली है। वहीं, छात्रा की रिश्तेदारी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में है। पुलिस नाबालिग बच्चियों के परिजनों को लेकर सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई।

क्या है मामला

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम सोहावल में रहने वाली एक नाबालिग लड़कियां शनिवार सुबह करीब 11 बजे स्कूल में अर्धवार्षिक परीक्षा देने गई थी। जब दोनों देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन स्कूल गए। जहां पचा चला कि दोनों स्कूल नहीं आई। साथ ही दोनों की सहेलियों को भी कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने आस-पड़ोस में तलाश की तो जानकारी मिली की इसी इलाके से 6 साल की एक बच्ची भी गायब है। वहीं देर शाम छात्रा ने परिजनों को फोन कर बताया कि उसे ट्रेन के जरिए प्रयागराज ले जाया गया। नाबालिग ने फोन कर खुद के अपहृत होने के साथ ही कुछ अन्य लड़कियों के साथ होने की जानकारी दी थी।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button