जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

सतना में डायरिया का प्रकोप… टिकुरिया गांव में उल्टी-दस्त से 4 की मौत, हड़कंप मचा

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के टिकुरिया गांव में डायरिया का मामला सामने आया है। गांव में गंदगी, दूषित जल एवं वर्षा जनित बीमारी जानलेवा बन गई हैं। उल्टी-दस्त के बढ़ते प्रकोप से 4 दिन में 4 लोगों की जान चली गई है। ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जिसके द्वारा लोगों का हेल्थ चेकअप प्रारंभ कर दिया गया है।

हैंड पम्प का पानी पीने पर रोक लगाई

चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को हैंड पम्प का पानी इस्तेमाल न करने की सलाह भी दी गई है। ग्रामीणों की जरूरत को पूरी करने के लिए यहां टैंकर से पानी भेजा जाएगा। पीएचई के अमले को जल शुद्धीकरण करने के लिए भी कहा गया है।

बता दें कि रविवार को सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी, बीएमओ डॉ. आरके सतनामी, एपिडेमियोलॉजिस्ट प्रदीप गौतम मेडिकल स्टाफ के साथ टिकुरिया पहुंचे जहां सर्वे कर 6 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया है। जिनमें नीरज कोल, रागिनी कोल, दुर्गा कोल, अमित कोल, चंदू कोल, सतीश कोल शामिल हैं।

मृतकों की हुई पहचान

6-10 सितंबर के बीच टिकुरिया गांव में उल्टी-दस्त से मरने वालों की पहचान राज कोल पिता रामकरण (10), राजा कोल पिता शम्मी कोल (45), केमला कोल (90) और दुअसिया कोल (8) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : इंसाफ की गुहार… तीन मासूमों के साथ सड़क पर बैठी रेप पीड़िता, चक्का जाम के बाद भी नहीं पहुंचे पुलिसकर्मी; SI पर लगाए गंभीर आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button