
रीवा। मध्य प्रदेश में सीधी पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार पुराने वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में रीवा जिले से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को बंधक बनाया और अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
2 साल पुराना है वीडियो
शनिवार को वायरल हुआ वीडियो दो साल पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर आरोपी उसे अर्धनग्न कर मारपीट कर रहा है। आप को बता दें कि आरोपी महिला सरपंच का पति व शिक्षा विभाग में बाबू है। ये पूरा मामला हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही ग्राम पंचायत का है। इस मामले में रीवा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आरोपी को शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
आरोपी ने घर में बंधक बनाकर पीटा
दरअसल, रीवा के हनुमना क्षेत्र के ग्राम पिपराही निवासी जयप्रकाश गुप्ता गांव में ही दुकान चलाते हैं। जिनसे महिला सरपंच के पति जवाहर सिंह गोड़ ने मारपीट की है। आरोपी जयप्रकाश को जबरदस्ती दुकान से उठा ले गया और घर में बंधक बनाकर कपड़े उतरवा लिए। इसके बाद अर्धनग्न हालत में घर के बाहर खड़ाकर मारपीट करता रहा। इस दौरान पीड़ित सफाई देता रहा, लेकिन आरोपी उसकी एक नहीं सुनी।
#रीवा : #सरपंच_पति ने गांव के #दुकानदार को #बंधक बना #अर्धनग्न कर बेरहमी से #पीटा, घटना का वीडियो हुआ #वायरल, हनुमना ब्लॉक के #पिपराही गांव का मामला, दो साल पुराने इस वीडियो पर हुआ #एक्शन, सरपंच पति पहुंचा #जेल, देखें VIDEO#RewaPolice #Sarpanch #Piprahivillage#Hanumanablock… pic.twitter.com/1DDGc5AgWQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 23, 2023
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
ये वीडियो मई 2021 का बताया जा रहा है। जो कि अब सामने आया है। वहीं वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने आरोपी जवाहर सिंह को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।