
उज्जैन। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान बुधवार सुबह महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचीं। सारा अली खान ने मंदिर में महाकाल के दर्शन के बाद विधि-विधान से पूजा की। वह मंदिर प्रबंधन की ओर से तय किए गए परिधान साड़ी में मंदिर पहुंचीं और दर्शन किए। बता दें कि सारा अली इसके पहले भी महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजन कर चुकीं हैं। कुछ समय पहले वे इंदौर में एक शूटिंग के लिए आईं थीं। इसी दौरान उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए थे।
भक्ति में लीन नजर आईं सारा
महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित संजय गुरु ने बताया कि सारा अली खान बाबा महाकाल की भक्त हैं। वह समय मिलते ही बाबा महाकाल के दर्शन करने आती रहती हैं। आज सुबह भी वह भस्म आरती में शामिल होने महाकाल मंदिर पहुंचीं थीं। जहां उन्होंने गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया, जिसके बाद वह नंदी हॉल में बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आईं।

कोटि तीर्थ के पास आधे घंटे तक शिव जाप किया
भस्मआरती के बाद अभिनेत्री सारा अली खान कोटि तीर्थ कुंड पर भी पहुंचीं। जहां लगभग एक घंटे उन्होंने ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए ध्यान लगाया।
#उज्जैन : बाबा #महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई एक्ट्रेस सारा अली खान, देखें VIDEO#Mahakal #Ujjain @team_saraakhan @SaraaliKKhan #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vAwXrKPMQA
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 31, 2023