
अभिनेता अक्षय कुमार की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फिल्म उत्तरप्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इससे पहले शिवराज सरकार ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को भी टैक्स फ्री किया था।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को मध्यप्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है। जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो।
कब रिलीज हो रही है फिल्म ?
निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान, मानुषी छिल्लर संयोगिता और सोनू सूद कवि चंद्रवरदाई के रोल में हैं। वहीं, संजय दत्त काका कान्हा के रोल में नजर आने वाले हैं। आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में तो मानव विज मोहम्मद गौरी के रोल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- Samrat Prithviraj Tax Free: UP में ट्रैक्स फ्री हुई ‘सम्राट पृथ्वीराज’, CM योगी ने स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद किया ऐलान