भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम ! इन 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मध्यप्रदेश के मौसम में मानसून ट्रफ और अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम के कारण बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से मिल रही नमी मिल रही है, जिसके कारण लगातार बदलवा देखने को मिल रहा है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। कई जगहों पर तेज बारिश से तापमान भी गिर रहा है।

3 दिन बाद फिर एक्टिव होगा नया सिस्टम

मौसम विभाग के अनुसार, 8 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। इससे बारिश की गतिविधियां और तेज होने के आसार हैं। वर्तमान में उत्तरी दक्षिण टर्फ लाइन दक्षिण पूर्वी मप्र से मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक होते हुए कोमरीन तक जा रही है, जिसके कारण बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वर्षा की गतिविधियां दिखाई दे रही हे। यदि इस सप्ताह में बारिश नहीं होती है तो महीने के अंत के सप्ताह में मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, शहडोल, रीवा, सागर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। अमरवारा में 13, लखनादौन में 10, दमोह में 9, गाडरवारा, नर्मदापुरम में 8, हनुमना, केवलारी, बिना, बुदनी, उदयगढ़ में 7, मऊगंज, बिजुरी, हर्रई, बिजाडाडी, बाड़ी में 6, नरसिंहपुर, निवास, बिलहरी, देवरी, कुरवई में 5 सेमी. पानी गिरा है।

ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : प्रदेश के मौसम में बदलाव… नीमच और श्योपुर कलां में भारी बारिश का अलर्ट, इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके साथ ही सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना है

मौसम विभाग के अनुसार रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल एवं इंदौर संभाग के जिलों में तथा रतलाम, देवास, उज्जैन, शाजापुर एवं आगर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button