
ढाका। बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है, ऐसे में सत्ताधारी अवामी लीग की जीत तय मानी जा रही है। संभावित हिंसा की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। चुनाव के नतीजे कल यानी 8 जनवरी को आएंगे। बता दें कि, शेख हसीना अभी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं।
विपक्षी दलों ने चुनाव का किया बहिष्कार
बांग्लादेश की नेशनल असेंबली के बारहवें चुनाव में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के साथ-साथ कुल 27 पार्टियों ने हिस्सा लिया है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (78) की मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) समेत कई विपक्षी दलों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है और मतदान के बीच हड़ताल बुलाई है। खालिदा भ्रष्टाचार के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के बाद घर में नजरबंद हैं।
शेख हसीना बोलीं- हम भाग्यशाली, भारत हमारा दोस्त
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और अवामी लीग पार्टी की नेता शेख हसीना ने सुबह 8:03 बजे (बांग्लादेश के समयानुसार) ढाका सिटी कॉलेज मतदान केंद्र में वोट डाला। इस दौरान उनके साथ बेटी साइमा वाजेद भी मौजूद रहीं।
बांग्लादेश की PM हसीना ने मीडिया से बातचीत में भारत को धन्यवाद बोला। उन्होंने कहा- हम भाग्यशाली हैं कि भारत हमारा दोस्त है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में हमारा समर्थन किया। साथ ही 1975 के बाद जब मैंने अपना परिवार खो दिया, तब भी उन्होंने मुझे और मेरी बहन को पनाह दी। इसलिए भारत के लोगों को हमारी शुभकामनाएं।
10 जिलों में 17 मतदान केंद्र आग के हवाले
चुनाव से पहले यहां बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। शनिवार तड़के से बांग्लादेश के 10 जिलों में कम से कम 17 मतदान केंद्रों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस को सुनामगंज, हबीगंज, तंगेल, शरीयतपुर, चट्टोग्राम, गाज़ीपुर, मैमनसिंह, नेट्रोकोना, खुलना और बरगुना जिलों में मतदान केंद्रों पर आग लगने की सूचना मिली।