
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में सड़क हादसा हो गया। इछावर में क्षेत्रीय विधायक से मुलाकात कर लौट रहे आदिवासियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक आदिवासी की मौत हो गई। जबकि, 6 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, नसरुल्लागंज क्षेत्र के लोदाबड़ गांव के कुछ आदिवासी परिवारों की रिश्तेदारी सोहन खेड़ा पंचायत के तहत कोठाकुर्सी क्षेत्र के परिवारों में हैं। जहां वह अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे। इसी बीच सब मिलकर अपनी समस्याओं को बताने के लिए क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा के यहां पहुंचे थे। जहां से लौटते समय बिछोली जोड़ पर उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें लाडकुई तहसील नसरुल्लागंज निवासी सुवालाल बरेला की मौके पर मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- सीहोर में हेड कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत, मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
घायलों से मिलने पहुंचे विधायक
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा घायलों से मिलने इछावर सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने हादसे में घायल लोगों का हाल जाना और उनके अच्छे इलाज के लिए संबंधित डॉक्टरों को निर्देशित किया। विधायक ने सभी लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपका अच्छा इलाज करवाया जाएगा, पूरा प्रशासन आपकी हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
ये भी पढ़ें- नदी में मिला पटवारी का शव, तहसीलदार लापता; सीहोर में कार सहित बहे थे दोनों
मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है गांव
कोठाकुर्सी गांव के लोग आजादी के 75 साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। गांव में बिजली, पानी और सड़क की समस्या है। लेकिन, कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते ग्रामीण बिना सड़क, बिजली के रहने को मजबूर हैं।