जबलपुरमध्य प्रदेश

बालाघाट में हादसा : बोरवेल मशीन ने बाइक को मारी टक्कर, टीचर समेत 2 की मौत

मप्र में आए दिन में तेज रफ्तार का वाहनों का कहर देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम गर्रा से लालबर्रा मार्ग पर रविवार को दोपहर एक तेज रफ्तार बोरवेल मशीन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षक सहित 2 लोगों की मौत हो गई।

बोरवेल मशीन ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, ग्राम मानपुर के रहने वाले शिक्षक नरेश पिता चंद्रभान गजभिये (55), ग्राम गारापुरी निवासी बबिता पति रमेश गजभिये (45) के साथ बालाघाट आए हुए थे। रविवार को दोपहर दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव के लिए निकले थे। इस दौरान गर्रा से लालबर्रा मार्ग स्थित गोलाई में बांस डिपो के पास एक बोरवेल मशीन के चालक ने तेज गति से लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों की मौत

इस हादसे में शिक्षक नरेश गजभिये की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल बबिता गजभिये को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी की गई। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें: सीहोर : आपस में भिड़ीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, जमकर चले जूते-चप्पल… बैठक के बाद हुआ विवाद; देखें VIDEO 

इस कारण से हो रही दुर्घटनाएं

बता दें कि दो माह के अंदर आधा दर्जन सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सड़क पर वाहनों की गति कम हो, इसके लिए स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया गया था, लेकिन सड़क में स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं, जिससे गर्रा से लेकर कनकी के बीच में सड़क हादसे बढ़ गए है।

ये भी पढ़ें: शहडोल : स्कूल में छात्रा की गंदी ड्रेस उतरवाकर धोने वाला टीचर सस्‍पेंड, कपड़े धोते हुए की फोटो की थी शेयर

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button