जबलपुरमध्य प्रदेश

हैंडपंप के बाद नदी ने उगली शराब… बीच नदी में छिपाकर रखी थी बोतलें, नाव से पहुंची पुलिस; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश में नशा कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच रीवा जिले में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। माफियाओं ने नदी के पानी में शराब की बोतलें छिपाकर रखी थी। पुलिस नाव से नदी के बीच में पहुंची और शराब को जब्त किया। वहीं गुना जिले में माफियाओं ने शराब निकालने के लिए जमीन में एक टंकी गाड़ रखी थी और उस पर हैंडपंप लगा दिया था।

पानी के अंदर छिपा रखी शराब

दरअसल, रीवा के चाकघाट थाने के टोंक गांव में पुलिस को अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने सत्यदेव सिंह के घर में दबिश दी। जहां पुलिस को कुछ नहीं मिला। तभी पुलिस को आरोपी के द्वारा नदी के अंदर शराब छिपाने की जानकारी दी। तस्दीक करने के लिए पुलिस नाव में सवार होकर नदी के बीच में पहुंची तो वहां पर आरोपियों ने पतली रस्सी बांधकर शराब की बोतलें पानी के अंदर छिपा रखी थी। पुलिस ने पानी के अंदर से 13 लीटर शराब निकाली।

शराब छिपाने के लिए किया नदी का बंटवारा

बताया जा रहा है कि आरोपी शराब बनाने के बाद उसे पानी के अंदर छिपा देता था। जब भी ग्राहक आता तो वह पानी से निकालकर शराब बेच देता था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि अवैध शराब बेचने वाले ज्यादातर लोग टमस नदी के अंदर ही शराब छिपाकर रखते हैं। आरोपियों ने टमस नदी में अपने घर के सामने के हिस्सा पर खुद का पट्टा बना लिया है और वे अपने-अपने इलाके में ही शराब छिपाते हैं।

ये भी पढ़ें: VIDEO : हैंडपंप चलाया तो निकली शराब… अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, जमीन में 7 फीट नीचे बनाया टैंक

5 क्विंटल लाहन को कराया नष्ट

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने नदी से 13 लीटर शराब जब्त की है। साथ ही पुलिस ने आमिलकोनी गांव में भी दबिश दी, जहां एक घर से 5 क्विंटल लाहन बरामद हुआ है। लाहन को नष्ट करवा दिया गया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button