जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

म्यूजिक टीचर की बेरहमी…! स्टूडेंट को ऐसा थप्पड़ मारा… की हो गई हेड इंजरी, इलाज के लिए पेरेंट्स ने बदले 3 शहर; ऑपरेशन के बाद ICU में भर्ती

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में एक प्राइवेट स्कूल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक म्यूजिक टीचर ने 12 साल के छात्र को इतनी जोर से थप्पड़ मारा की उसे हेड इंजरी हो गई। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है, वो अभी ICU में भर्ती है। परिजन इलाज के लिए अब तक तीन शहर बदल चुके हैं। वहीं पुलिस ने कई धाराओं के साथ ही जेजे एक्ट के तहत टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस फरार आरोपी टीचर की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला अमहिया थाना क्षेत्र के जनार्दन कॉलोनी में स्थित भास्कर हायर सेकेंडरी स्कूल का है। यहां रोज की तरह बीते 28 अगस्त को 12 वर्षीय छात्र अपनी क्लास में बैठा था। इसी दौरान क्लास में म्यूजिक टीचर आईं, लेकिन किसी कारणवश छात्र खड़ा नहीं हो पाया। यह बात टीचर ऋषभ पांडेय को नागवार गुजरी और गुस्से में उसने छात्र की कनपटी में एक जोरदार तमाचा जड़ दिया।

बताया जा रहा है कि, टीचर ने जिस हाथ से छात्र को तमाचा जड़ा था। उस हाथ की कलाई में रुद्राक्ष बंधा हुआ था। जिसकी वजह से बच्चे के दिमाग में अंदरूनी चोट आ गई। रुद्राक्ष सिर और आंख के बीच में लगा, जिससे हेड इंजरी हुई है। बच्चे की आंख में सूजन आ गई और वो रोते हुए घर पहुंचा। जहां मां के पूछने पर उसने पूरा घटनाक्रम बताया।

इलाज के लिए पेरेंट्स ने बदले तीन शहर

दर्द की दवा देने के तीन दिन बाद छात्र को तेज बुखार आया और उसकी हालत नाजुक हो गई। जिसके बाद उसे आनन-फानन में संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। छात्र के MRI और सिटी स्कैन रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट होने की बात सामने आई। छात्र की हालत लगातार गंभीर होने की वजह से न्यूरो सर्जन ने उसे जबलपुर रेफर कर दिया। कुछ दिनों तक जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चला लेकिन सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद वहां से छात्र को नागपुर रेफर कर दिया गया। नागपुर में डॉक्टर्स ने 11 सितंबर को छात्र के सिर का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाई। छात्र अभी ICU में भर्ती है, उसकी हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस कर रही आरोपी टीचर की तलाश

एएसपी अनिल सोनकर के मुताबिक, नागपुर से लौटने के बाद घटना की सूचना परिजनों ने अमहिया थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी म्यूजिक टीचर ऋषभ पांडेय के खिलाफ गंभीर धाराओं सहित 308, जेजे ACT सहित अन्य के तहत केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस फरार आरोपी टीचर की तलाश कर रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button